नई दिल्ली।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि कोरोना लॉकडाउन के समय प्रवासी मज़दूरों को लेकर दिल्ली सरकार को घेरने वाला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बयान सरासर झूठ है।
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर लोक सभा में चर्चा का जवाब देते हुए मोदी ने दिल्ली सरकार पर माइक्रोफोन का इस्तेमाल करके रिहायशी इलाकों में जाकर लोगों से शहर को छोड़ने के लिए कहने का आरोप लगाया।
पीएम मोदी के लोक सभा में दिए भाषण की एक क्लिप टैग करते हुए केजरीवाल ने उनके बयान को वीडियो ट्विटर पर पोस्ट करते हुए लिखा है- प्रधानमंत्री जी का ये बयान सरासर झूठ है। देश उम्मीद करता है कि जिन लोगों ने कोरोना काल की पीड़ा को सहा, जिन लोगों ने अपनों को खोया, प्रधानमंत्री जी उनके प्रति संवेदनशील होंगे। लोगों की पीड़ा पर राजनीति करना प्रधानमंत्री जी को शोभा नहीं देता।
पीएम के भाषण पर केजरीवाल ने ट्वीट किया;
प्रधानमंत्री जी का ये बयान सरासर झूठ है। देश उम्मीद करता है कि जिन लोगों ने कोरोना काल की पीड़ा को सहा, जिन लोगों ने अपनों को खोया, प्रधानमंत्री जी उनके प्रति संवेदनशील होंगे। लोगों की पीड़ा पर राजनीति करना प्रधानमंत्री जी को शोभा नहीं देता। pic.twitter.com/Dd4NsRNGCY
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) February 7, 2022
https://ullekhnews.com/?p=13225राष्ट्रपति के अभिभाषण में विपक्षी दल पर जमकर बरसे पीएम मोदी