उत्तर प्रदेश।
बीजेपी ने यूपी में वादों का पिटारा खोल दिया है। गृहमंत्री अमित शाह ने संकल्प पत्र जारी कर दिया है। इस मौके पर उनके साथ सीएम योगी, बीजेपी के यूपी प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर और बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह मौजूद रहे। बता दें कि 10 फरवरी को पहले दौर का मतदान है और दो दिन पहले बीजेपी ने घोषणा पत्र जारी किया है। बीजेपी ने संकल्प के लिए विशेष अभियान चलाया था। 30 हजार जगहों पर संकल्प पेटी रख कर सुझाव मांगे गए थे। फोन, ईमेल और पार्टी की वेबसाइट से भी लोगों से सुझाव मांगे गए थे।
बीजेपी का कहना है कि हम घोषणाएं नहीं करते हम संकल्प लेते हैं । बीजेपी ने संकल्प पत्र जारी किया है, उसे “लोक कल्याण जन संकल्प पत्र 2022” का नाम दिया है।
भारतीय जनता पार्टी ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए ‘लोक कल्याण संकल्प पत्र’ नाम से अपना मेनिफेस्टो जारी कर दिया है। बीजेपी ने यूपी में दोबारा सरकार बनने पर किसानों, महिलाओं, युवाओं से कई बड़े वादे किए हैं। किसानों को जहां सिंचाई के लिए मुफ्त बिजली देने का वादा किया गया है तो महिलाओं को भी कई तोहफे देने की घोषणा की गई है। हर घर में कम से कम एक रोजगार और स्वरोजगार का अवसर देने के वादे के साथ युवाओं को लुभाने की कोशिश की गई है तो मेधावी छात्राओं को मुफ्त स्कूटी देने की बात कही गई है। अगले पांच साल में 2 करोड़ टैबलेट या स्मार्टफोन का भी वितरण किया जाएगा।