हरिद्वार।
मनोज जोशी पुत्र गोवर्धन जोशी निवासी खेमानंद मार्ग खड़खड़ी हरिद्वार द्वारा स्कूटी मेस्ट्रो में सवार दो व्यक्तियों द्वारा उसका फोन चोरी कर ले जाने के संबंध में चौकी खड़खड़ी कोतवाली नगर हरिद्वार पर मुकदमा पंजीकृत कराया गया, जिसकी विवेचना एसआई विजेंद्र सिंह कुमाईं के सुपुर्द हुई, उक्त संबंध में क्षेत्राधिकारी नगर महोदय द्वारा प्रभारी निरीक्षक नगर राकेंद्र सिंह कठैत के निकट पर्यवेक्षण में अभियुक्त गण को पकड़ने हेतु दिशा निर्देश जारी किए गए।
उक्त दिशानिर्देशों के क्रम में मुखबिर की सूचना पर अभिषेक सिंह पुत्र मंगल सिंह निवासी बाल्मीकि बस्ती पेट्रोल पंप, के पास बस अड्डा राजीव नगर, कोतवाली नगर हरिद्वार उम्र 22 वर्ष को माल मुकदमाती स्कूटी सहित गिरफ्तार किया गया है, अभियुक्त अभिषेक सिंह के द्वारा बताया गया कि उसके द्वारा अपने साथी वीरू के साथ कोल्ड ड्रिंक लेने के बहाने भीमगोड़ा में एक दुकान पर गए थे और दुकानदार द्वारा अपने दुकान के काउंटर पर रखें मोबाइल फोन चोरी चोरी कर लिया गया था, फरार अभियुक्त वीरू की तलाश की जा रही है,अभियुक्त अभिषेक उपरोक्त का चालान कर उसके विरुद्ध अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।

