बाँदा

जनपद के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नरैनी में शासन के निर्देशानुसार एन.एच.एम.एवँ जी.वी.के. (E.M.R.I)के सौजन्य से शासन.द्वारा सँचालित 102, 108 निःशुल्क एम्बुलेन्स सेवा को बाँदा जनपद के आम जनमानस को और बेहतर सेवा सुविधा मुहैया कराने के उद्देश्य से गौरव पाठक (पी.सी.आर.केयर विभाग)द्वारा सामु. स्वास्थ्य केन्द्र नरैनी में जी.वी.के. (e.m.r.i)के ई.एम.टी.,चालक,हेल्पडेस्क (ई.एम.टी) को एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया जिसमें नरैनी, गिरवाँ ,बबेरू एवँ कालिंजर के कर्मचारियों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया। बताते चलें की यह प्रशिक्षण उ. प्र. के 6जिलों जिनमें अलीगढ़, सिद्धार्थनगर,अयोध्या,मिर्जापुर,चित्रकूट एवँ बाँदा में शासन द्वारा सभी जनपदों में देने का प्रावधान है जिसके चलते इस प्रशिक्षण से आने वाले भविष्य में यह 102 एवँ 108 निःशुल्क एम्बूलेन्स सेवा सुविधाआमजनमानस को और भी बेहतर सुविधाये प्रदान करने में सक्षम साबित होगी।
इस प्रशिक्षण में सामु. स्वास्थ्य केंन्द्र नरैनी से ई.एम.टी पदपर कार्यरत गीतादेवी,जीतेन्द्र कुमार,सँदीप पाल,समरसिंह,कृष्णा,कौशल एवँ चन्द्रशेखर तथा पायलट सुरेशकुमार,जयहिन्दसिंह,चन्द्रपालसिंह तथा सतेन्द्रकुमार ,रवि कुमार,राजकुमार आदि ने प्रशिक्षण में प्रतिभाग लिया।

फाजिल शेख के साथ सन्तोष सोनी की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *