ज्वालापुर।
ज्वालापुर क्षेत्र अंतर्गत रवि गोस्वामी पुत्र राजवीर गोस्वामी निवासी शिव मंदिर दक्ष एंक्लेव हरि लोक कोतवाली ज्वालापुर हरिद्वार द्वारा लिखित सूचना दी कि अज्ञात चोर उनके बंद मकान व मकान के पास स्थित मंदिर का ताला तोड़कर घर का सामान व धनराशि चोरी कर ले गए जिसके आधार पर थाना हाजा पर मुकदमा पंजीकृत किया गया। घटना के तत्काल अनावरण करने हेतु पुलिस उपमहानिरीक्षक / वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा निर्देशित किया गया जिस के क्रम में पुलिस अधीक्षक नगर व सहायक पुलिस अधीक्षक/ क्षेत्राधिकारी ज्वालापुर के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक ज्वालापुर को तत्काल घटना के अनावरण करने हेतु निर्देशित किया गया जिस पर प्रभारी निरीक्षक ज्वालापुर द्वारा तत्काल उपनिरीक्षक शेख सद्दाम हुसैन के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया टीम द्वारा तत्काल चोरी का संज्ञान लेते हुए संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर रेगुलेटर पुल से दो अभियुक्तों को चोरी किए गए माल के साथ गिरफ्तार किया गया तथा बरामदगी के आधार पर धारा 411/ 34 आईपीसी की बढ़ोतरी की गई।

अभियुक्त गणों को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
बरामद माल
1-02 अदद मूर्ति पीली धातु की
2- 01अदद लोटा पीली धातु का
3- 01 अदद लोटा तांबे का
4-01 अदद त्रिशूल पीली धातु
5- 01 अदद आरती का दिया पीली धातु
6-05 अदद दीपक पीली धातु
7- 01 अदद शेषनाग तांबा धातु
8-930 रूपये नगद
9- 01 अदद एंपलीफायर
10- एक आला नकब
