सहरसा

भारत सरकार के खेल मंत्रालय द्वारा छात्रों के लिए शुरू किए गए भारत के सबसे बड़े प्रतियोगिता फिट इंडिया क्विज मे जय प्रताप सिंह पब्लिक स्कूल सहरसा के मोहित रंजन ने स्टेट राउंड में पूरे बिहार में प्रथम स्थान प्राप्त कर सहरसा जिला का नाम रोशन किया है।

खेल एवं युवा मामलों के मंत्रालय द्वारा जारी परिणाम के मुताबिक सहरसा के मोहित रंजन एवं आशीष रंजन ने 95% से अधिक अंक प्राप्त करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया है। विदित हो कि राज्य के 37 जिलों के 856 स्कूलों से 1906 विद्यार्थियों ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया था। जिसमें 16 प्रतिभागी का चयन राज्य स्तर पर हुआ।जिसमे राज्य स्तरीय क्विज प्रतियोगिता में सहरसा जिला के मोहित रंजन ने प्रथम स्थान तथा डीएवी समस्तीपुर के प्रतिभागी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। फर्स्ट राउंड में देश के 13502 विद्यालयों ने भाग लिया था। जिला शिक्षा पदाधिकारी जयशंकर ठाकुर एवं जिला कार्यक्रम पदाधिकारी जियाउल होदा खान के द्वारा संयुक्त रुप से मोहित रंजन एवं आशीष रंजन को प्रशस्ति पत्र के साथ साथ उपहार देकर सम्मानित किया गया।

जिला शिक्षा पदाधिकारी ने कहा कि हमें ऐसे विद्यार्थियों पर गौरव है जिन्होंने इस सूबे का नाम रोशन किया है। हम आशा करते हैं कि यह बच्चे फिट इंडिया क्विज के देश स्तर पर आयोजित राउंड में प्रथम स्थान प्राप्त करें। जिला कार्यक्रम पदाधिकारी समग्र शिक्षा नहीं बताया कि फाइनल राउंड जीतने पर संबंधित विद्यालय को 25 लाख रुपए तथा छात्र को ढाई लाख रुपए पुरस्कार के तौर पर भारत सरकार के द्वारा दिया जाएगा। उक्त कार्यक्रम में संभाग प्रभारी व्यवसायिक शिक्षा के ओम प्रकाश, मोहित रंजन के पिता रवि रंजन, जय प्रताप सिंह पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य सत्य प्रकाश, राजेश कुमार आदि उपस्थित थे।

भ्रूणहत्या व बेटी को अधिकार दो की मांग को लेकर अल्पाइन कॉलेज एजुकेशन के विद्यार्थियों ने निकाला मार्च

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *