हरिपुर कला
हरिपुर कला में शिव मंदिर का निर्माण किया गया और आज सतपाल ब्रह्मचारी मंदिर में दर्शन के लिए पहुंचे, यह मंदिर 3 साल पहले शिलान्यास किया गया था। इस मंदिर के बन जाने से यहां के लोगों के लिए एक बड़ी सौगात है, और इसमें सहयोग करने वाले जनजागृति समिति के अध्यक्ष गोकुल डबराल , उपाध्यक्ष माल दत्त गैरोला , सचिव मोहित लखेरा , कोषाध्यक्ष रविंद्र भट्ट महामंत्री सुभाष राणा कोटी, राजेंद्र भट्ट दीपक पंत ,शुभम ,हंसराज, भास्कर ध्यानी आदि लोगों का सहयोग रहा और जेएमडी ग्रुप के बिल्डर मनोज शर्मा का विशेष सहयोग रहा । इस मंदिर के लिए जमीन रविंद्र भट्ट ने दान की, इस मंदिर का नाम जागेश्वर महादेव रखा गया।
ये भी पढ़े:- जगद्गुरु रामभद्राचार्य के उत्तराधिकारी पर लगा दुराचार का आरोप।
