प्रतापगढ़

पति-पत्नी और वो के चक्कर में अक्सर तमाशा होता रहता है। कहीं मारपीट, कहीं कहासुनी तो कहीं कत्ल तक की घटनाएं इन विवाहेत्तर रिश्तों की वजह से होती है, घटनाएं सुर्खियां भी बनती हैं लेकिन सिलसिला थमता नहीं। ताजा घटना भी जानिए जिसमें खासा तमाशा खड़ा हो गया। प्रतापगढ़ में कुंडा तहसील परिसर में दो युवक आपस में हाथापाई करते हुए झगड़ा करने लगे। पता चला कि एक महिला के पति और उसके प्रेमी आपस में उलझ गए हैं। फिलहाल उन दोनों को पुलिस कोतवाली लेकर पहुंची और हवालात में डाल दिया। पुलिस का कहना है कि सुलह होने पर दोनों को छोड़ा जाएगा।

लव मैरिज के बाद टूटा रिश्ता तो दूसरे युवक से संबंध

कुंडा कोतवाली क्षेत्र के गांव की एक युवती के माता पिता नहीं हैं। उस युवती का बगल के गांव में रहने वाले युवक से प्रेम संबंध बन गया। एक वर्ष पहले दोनों ने भागकर प्रयागराज के अलोपशंकरी मंदिर में शादी रचा ली। फिर वे साथ रहने लगे। इसी बीच किसी बात को लेकर उन दोनों में अनबन हो गई। फिर 22 जनवरी को युवती ने उसे छोड़ दिया। इसके बाद जो हुआ वो भी जान लीजिए। पति को छोड़ने के बाद युवती का कुंडा कस्बा के वैष्णों कालोनी के एक युवक से करीबी रिश्ता बन गया। वे दोनों साथ रहने लगे।

प्रेमी और पति के बीच मारपीट पर जुटी भीड़

युवती अपने प्रेमी के साथ कुंडा कोतवाली पहुंची। तभी वहां पर उसका पति भी पहुंच गया। युवती अपने प्रेमी के साथ तहसील जा रही थी। इसी दौरान पति गुस्से से भरा वहां पहुंच गया और प्रेमी को पकड़कर मारपीट करने लगा। लोगों के बीच-बचाव के बाद मामला शांत हुआ। महिला अपने प्रेमी के साथ कोतवाली पहुंची। वहां पर पति की बात सुनने के बाद पुलिस ने महिला के पति व प्रेमी को हवालात में डाल दिया। उनके बीच सुलह की बात चलती रही। कोतवाल प्रदीप कुमार का कहना था कि दोनों पक्षों को कोतवाली लाया गया है। विधिक कार्रवाई की जा रही है। अभी समझौते का प्रयास किया जा रहा है।

ये भी पढ़े:-  आला नकब के साथ एक संदिग्ध व्यक्ति गिरफ्तार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *