हरिद्वार
पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक , द्वारा जनपद में अवैध शराब की तस्करी, अवेैध क्रिया कलापों मे लिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध कडी कार्यवाही केिये जाने के आदेश जारी किये गये हैं, उक्त दिशा निर्देशों के क्रम में पुलिस अधीक्षक नगर एवं क्षेत्राधिकारी नगर द्वारा प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर हरिद्वार को आवश्यक दिशा निर्देश जारी किये जाने पर थाना क्षेत्र में अवैध शराब का कारोबार करने वाले अभि0 प्रमोद उर्फ लोमडी पुत्र गंगामल नि0 ब्रह्मपुरी कोतवाली नगर हरिद्वार के विरुद्ध मु0अ0सं0- 650/19 धारा- 3/4 उ0प्र0 गुण्डा नियत्रण अधिनियम में जिला मजिस्ट्रेट हरिद्वार को अभि0 को 06 माह के लिये जिला बदर किये जाने हेतु रिपोर्ट प्रेषित किये जाने पर जिला मजिस्ट्रेट हरिद्वार के द्वारा 06 माह के लिये जिला बदर का आदेश पारित किये जाने पर अभि0 प्रमोद उर्फ लोमडी उपरोक्त को आदेश के अनुपालन में जिला बदर किया गया था। अभि0 प्रमोद उर्फ लोमडी को जिला बदर के आदेश के उल्लघन करने पर धारा- 3/10 उ0प्र0 गुण्डा नियत्रण अधि0 के अन्तर्गत ब्रहमपुरी से गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया।
ये भी पढ़े:- धर्मनगरी में गंदगी से लोगो का हुआ बुरा हाल प्रशासन नही दे रहा ध्यान
