बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने अपनी एक्टिंग के दम पर फैंस का दिल जीत लिया है। वह अपने हर किरदार में जान फूंक देती हैं। बॉलीवुड में अपनी एक्टिंग जलवा दिखाने के बाद अब आलिया ने हॉलीवुड में धाक जमाने के लिए अपनी कमर कस ली है। आलिया बहुत जल्द में हॉलीवुड में डेब्यू करने वाली हैं जिसमें वह एक फेमस स्टार के साथ स्क्रीन शेयर करती नजर आएंगी।

आलिया भट्ट ‘Heart Of Stone’ नाम की हॉलीवुड फिल्म में Gal Gadot के साथ काम करने जा रही हैं। इस बात की जानकारी ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट करके दी है। तरण ने आलिया भट्ट की फोटो शेयर करते हुए लिखा, ‘आलिया भट्ट हॉलीवुड डेब्यू करने जा रही हैं। वह गल गैडोट के साथ फिल्म ‘Heart Of Stone में नजर आएंगी जो नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। ये एक इंटरनेशनल स्पाय थ्रिलर फिल्म होगी। ‘हर्ट ऑफ स्टोन’ को टॉम हार्पर डायरेक्ट कर रहे हैं।’ हालांकि फिल्म का आलिया का किरदार कैसा होगा, ये अभी तक साफ नहीं हुआ है।

ये भी पढ़े;-  एस0डी0आई0एम0 के छात्र-छात्राओं ने आई आई टी रूड़की में राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन में भाग लिया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *