हरिद्वार।
कांग्रेस पार्टी के प्रति निष्ठा, प्रतिबद्धता एवं सक्रियता को देखते हुए युवा कांग्रेस के महानगर अध्यक्ष आकाश भाटी ने निकुंज विहार, लाल मंदिर कॉलोनी निवासी प्रियांशु सैनी को प्रदेश युवा कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुमित्र भुल्लर की स्वीकृति एवं जिला प्रभारी सुमित खन्ना की संस्तुति पर महानगर युवा कांग्रेस, हरिद्वार के महासचिव पद पर मनोनीत किया गया है।
राधा कृष्ण धाम, भूपतवाला में सतपाल ब्रह्मचारी के सानिध्य में आकाश भाटी ने पत्र नियुक्ति पत्र सौंपते हुए प्रियांशु सैनी से आशा की है वे पार्टी के कार्यक्रमों को क्रियान्वित करेंगे तथा युवा कांग्रेस की नीतियों का प्रचार एवं प्रसार करते हुए संगठन को मजबूती प्रदान करेंगे। साथ ही अपेक्षा की आवंटित कार्य एवं क्षेत्र के सभी पदाधिकारियों के साथ सहयोग करते हुए अपने कार्य को संप न्न करेंगे व समय-समय पर अपने सभी कार्यों से महानगर अध्यक्ष को अवगत करायेंगे। इस अवसर पर मेयर प्रतिनिधि पार्वती नेगी, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता वीरेंद्र भारद्वाज, महेंद्र गुप्ता, थानेश्वर, त्रिपाल शर्मा आदि उपस्थित थे।
ये भी पढ़े:- उत्तराखंड की सबसे दिलचस्प जीत, बदरीनाथ सीट पर कांग्रेस ने भाजपा को 01 वोट से हराया