देहरादून
उत्तराखंड में होने वाले हर विधानसभा चुनाव में बदरीनाथ विधानसभा सीट हॉटसीट रही है, और इसके पीछे एक खास वजह है। दरअसल गंगोत्री की ही तरह बदरीनाथ सीट से भी यह मिथक जुड़ा है कि इस सीट से जिस भी दल का विधायक जीता, उस पर भगवान बदरी विशाल की हमेशा कृपा रही। राज्य में उसी दल की सरकार चुनकर आती है। इस सीट पर जनता ने बीजेपी और कांग्रेस को बारी-बारी से मौका दिया है।
उत्तराखंड में बद्रीनाथ विधानसभा क्षेत्र में बड़ा रोचक परिणाम आया है यहां कांग्रेस के राजेन्द्र सिंह भंडारी ने भाजपा के महेंद्र भट्ट को 1 वोट के अंतर से पराजित किया है। भाजपा के महेंद्र भट्ट को 18328 जबकि कांग्रेस के राजेन्द्र सिंह को 18329 मत मिले।इसलिए कहते हैं कि एक-एक वोट कीमती है।
ये भी पढ़े:- वार्ड 21 शारदानगर पार्षद पिंकी चौधरी ने हरिद्वार विधायक मदन कौशिक को दी जीत की शुभकामनाएं