हरिद्वार

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के हरिद्वार विधानसभा से पांचवी बार विधायक चुने जाने पर नगरनिगम वार्ड 21 शारदा नगर पार्षद पिंकी चौधरी ने समस्त वार्ड के निवासियों की और से विधायक मदन कौशिक को शुभकामनाएं दी, पार्षद पिंकी चौधरी ने विधायक कौशिक की जीत पर अत्यंत हर्ष व्यक्त हुए उल्लेख न्यूज से कहा कि,

“उन्होंने अपने वार्ड के निवासियों के साथ चुनाव में बहुत मेहनत की,अपनी टीम के साथ घर घर मे जाकर मतदान के लिए जागरूक किया और अपने पार्षद धर्म का पालन करते हुए भाजपा पार्टी के प्रति व अपने लोकप्रिय जननेता मदन कौशिक की जीत के लिए पूर्ण निष्ठा लग्न से काम किया, पार्षद पिंकी ने विधायक कौशिक की जीत में अहम भूमिका निभाने वाले अपने वार्ड 21 शारदा नगर की जनता का भी ह्रदय से आभार व्यक्त किया, श्रीमती पिंकी ने कहा कि उनको पूर्ण विश्वास है कि सर्वमान्य अनुभवी नेता कौशिक को शीर्ष नेतृत्व द्वारा उत्तराखंड केबिनेट में फिर से अहम जिम्मेदारी दी जाएगी ”

वंही उनके पति समाजसेवी सतेंद्र चौधरी कहा कि, “वह विधायक मदन कौशिक को अपना अग्रज व मार्गदर्शक मानते हैं, और मदन  कौशिक की प्रेरणा से वह समाजसेवा करते हैं, सतेंद्र चौधरी ने कहा कि जननेता मदन कौशिक हरिद्वार ही नही उत्तराखंड के विकास पुरुष है जिस प्रकार विधायक मदन कौशिक का जनता के प्रति सौम्य व्यवहार व सुख दुख में उपलब्धता व अपनी विधान सभा मे विभिन्न योजनाओं के माध्यम से विकास कराया वह अन्य नेताओं के लिए प्रेणादायी है, मदन कौशिक का लगातार पांच बार विधायक चुना जाना उनके प्रति जनता का अपर प्रेम व अटूट विश्वास प्रदर्शित करता है।”

ये भी पढ़े:-  भाजपा की एकतरफा जीत के बाद उठा बड़ा सवाल; कौन होगा उत्तराखंड का मुख्यमंत्री ?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *