लंढौरा
रिपोर्ट बिलाल हेदर
(हरिद्वार)
विधुत विभाग के अधीक्षण अभियंता राहुल जैन ने लंढौरा बिजली घर पर अधिकारियों के साथ आयोजित बैठक में बकाया बिलों की वसूली में तेजी लाने की बात कहते हुए वसूली में लापरवाही बरतने वाले कर्मचारी के खिलाफ कार्रवाई की चेतावनी भी दी। कारवाई से बचने के लिए उन्होंने लोगों से बकाया बिलों के भुगतान की अपील भी की है।
लंढौरा बिजलीघर पर विधुत अधिकारियों के साथ आयोजित बैठक में अधीक्षण अभियंता राहुल जैन ने कहां कि बकाया बिलों के भुगतान के लिए विभाग को एक खास मुहिम चलानी होगी। जिस उपभोक्ता पर पांच के खिलाफ विभागीय कारवाई की भी बात कहीं।
अधीक्षण अभियंता राहुल जैन ने लंढौरा क्षेत्र के विधुत उपभोक्ताओं से अपील करते हुए कहा कि अपना बकाया तुरंत जमा करा के कनेक्शन काटने कार्रवाई से बचे। बैठक में अधीक्षण अभियंता राहुल जैन,एसडीओ मयंक पंत, अवर अभियंता अमित त्यागी,अवर अभियंता अशोक कुमार,अवर अभियंता मसरूर आलम और सभी कर्मचारी और लाइनमैन मौजूद रहे।
विधुत विभाग ने 50 से अधिक काटें कनेक्शन, 4 लाख वसूले
अधीक्षण अभियंता की अधिकारियों के साथ बैठक व वसूली मे लापरवाही करने पर कारवाई का डर बिजली विभाग के अधिकारियों मे दिखाई देने लगा है। उर्जा विभाग की टीम एसडीओ मयंक पंत अधिशासी अभियंता आशुतोष तिवारी के नेतृत्व में दो टीमें बनाकर हरचंदपुर निजामपुर गांव में 50 से अधिक कनेक्शन काटे तथा 4 लाख रुपए की वसूली की बिजली विभाग की इतनी बड़ी कारवाई से बकायादारों मे हडकंप मचा रहा। एसडीओ मयंक पंत ने बताया कि बकायादारों के खिलाफ अभियान आगे भी जारी रहेगा।
ये भी पढ़े:- महानगर युवा कांग्रेस, हरिद्वार के महासचिव का बदला पद