निशान्त चौधरी

आईजी कुम्भ द्वारा आगामी कुम्भ शाही स्नान की तैयारियां के मद्देनजर कुम्भ मेला पुलिस की कोर टीम के अधिकारी/कर्मचारियों की CCR में गोष्ठी ली जा रही है। गोष्ठी के दौरान अभी तक निम्न बिंदुओं पर विचार-विमर्श कर निर्णय लिया जा चुका है:-

[  ] सभी घाटों, पार्किंगस, डाइवर्जन और मुख्य-मुख्य मार्गों पर सूचना बोर्ड लगवाना शुरू कर दिए जाएं।

[  ] होमेगार्डस की कुल संख्या कितनी आ चुकी है और उनकी ड्यूटी कहाँ कहाँ लगी है का पूरा डिटेल्स लेकर जरूरत के हिसाब से अन्य थाने-चौकी पर भी उनकी ड्यूटी लगाएं।

[  ] अर्द्धसैनिक बलों का ड्यूटी चार्ट इस हफ्ते तक तैयार कर लें।

[  ] सभी जिलों के पेशकारों का एक ग्रुप बना कर उनसे पुलिस बल का आवंटन को लेकर समन्वय बना लिया जाए।

[  ] भीड़ प्रबंधन और यातायात संचालन हेतु जो भी उपकरण चाहिये वो ले लिए जाएं।

[  ] पार्किंगस में अखाड़ो के शाही स्नान को live दिखाने के लिए बड़ी बड़ी स्क्रीन लगाये जाने पर विचार किया जाए।

[  ] मेले के दौरान गलत तरीके से रोड पर खड़े वाहनों को खींच कर पार्किंग में डालने के लिए पर्याप्त संख्या में क्रेन की व्यवस्था कर ली जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *