पेटीएम के शेयर में गिरावट का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। शेयर बाजार खुलने के बाद पेटीएम के शेयर की जबरदस्त पिटाई हुई है। पेटीएम का शेयर 12 फीसदी नीचे फिसलकर 672 रुपये तक जा लुढ़का जो कि लिस्टिंग के बाद से सबसे निचला स्तर है। पेटीएम के शेयर का मार्केट कैपिटाईजेशन 50,000 करोड़ रुपये के नीचे 45,000 करोड़ के करीब आ गया है।
शेयर बाजार बंद होने के बाद आरबीआई ने आदेश जारी करते हुए पेटीएम पेंमेंट्स बैंक पर नए ग्राहकों को जोड़ने पर रोक लगा दी जिसके चलते पेटीएम के शेयर की पिटाई हुई है। आरबीआई ने आदेश दिया है पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड अब नए ग्राहकों को आईटी लेखा परीक्षकों की रिपोर्ट की समीक्षा के बाद आरबीआई से अनुमति मिलने पर ही अब नए ग्राहक जोड़ सकेगा।
ये भी पढ़े:- उत्तराखंड न्यायिक सेवा सिविल जज (जू०डि०) प्रारंभिक परीक्षा 2021 का आयोजन
भारतीय रिज़र्व बैंक ने अपने अधिकारों का प्रयोग करते हुए, बैंकिंग विनियमन अधिनियम, 1949 की धारा 35A के तहत, पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड को तत्काल प्रभाव से, नए ग्राहकों को शामिल करने पर रोक लगाने का निर्देश दिया है । इसके अलावा आरबीआई ने पेटीएम पेमेंट बैंक को आईटी सिस्टम का व्यापक सिस्टम ऑडिट करने के लिए एक आईटी ऑडिट फर्म भी नियुक्त करने का भी निर्देश दिया गया है । दरअसल आरबीआई ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक के सुपरविजन के दौरान ऐसी बातें पाई है जो जिसे लेकर पर्यवेक्षकों ने चिंता जाहिर की है। जिसे ध्यान में रखते हुए ये फैसला लिया गया है।