उत्तराखंड
बीजेपी की उत्तराखंड इकाई के अध्यक्ष मदन कौशिक और पुष्कर सिंह धामी ने आज दिल्ली में पार्टी प्रमुख जेपी नड्डा से मुलाकात की। बैठक खत्म होने के बाद पुष्कर धामी बीजेपी मुख्यालय से निकल गए । हालांकि इस दौरान उन्होंने बैठक को लेकर कुछ नहीं कहा है। जिसके बाद मुख्यमंत्री चेहरे को लेकर सस्पेंस अभी भी बरकरार है।
दरअसल, उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में बीजेपी की शानदार जीत हुई है। लेकिन पुष्कर सिंह धामी अपनी सीट से चुनाव हार चुके हैं। खटीमा सीट से पुष्कर सिंह धामी के चुनाव हारने के बाद उत्तराखंड के अगले मुख्यमंत्री को लेकर सस्पेंस बना हुआ है।
इससे पहले बीजेपी की उत्तराखंड इकाई के अध्यक्ष मदन कौशिक ने बैठक के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि ‘बीजेपी आज उत्तराखंड को लेकर दिल्ली में अहम बैठक करेगी। बैठक में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और महासचिव (संगठन) बीएल संतोष मौजूद रहेंगे। बीजेपी नेता पुष्कर सिंह धामी भी बैठक में शामिल होंगे।
बता दें कि बीजेपी ने उत्तराखंड विधानसभा चुनाव की 70 सीटों में से 47 सीटों पर जीत हासिल की है। ये पहला मौका है, जब इस राज्य में कोई पार्टी लगातार दूसरी बार सत्ता में आई है।
ये भी पढ़े:- विक्रम मालिक एवं चालक एसोसिएशन द्वारा उल्लास के साथ मनाया गया होली का त्योहार
