देहरादून ।

अपने जमाने की सबसे ख्याति प्राप्त ‘शोले’ में जाने-माने नायक वीरू यानि कि धर्मेंद्र नायिका का हाथ मांगने के लिए नशे में टंकी पर चढ़ गया था और ऐसा न करने पर खुदकुशी की धमकी दे डाली थी लेकिन आज के वीरू ने शोले की पूरी कहानी को दोहराते हुए बसंती के साथ शादी के बजाय एक नौकरी की गुहार लगाई है ।
नौकरी आज युवकों के लिए कितनी महत्वपूर्ण हो गई है ।

इसकी बानगी उस समय देखने को मिली जब पूर्व संविदा कर्मी विजय कुमार उर्फ जग्गा नशे में धुत होकर पंत नगर इलाके की टँकी पर चढ़ गया और वीरू वाला डायलॉग बोला, ” सालो मुझे नौकरी चाहिए। यदि नौकरी नही मिली तो टंकी से कूदकर खुदकुशी कर लूंगा।” तमाशबीन लोगों ने इसकी सूचना मौसी को देने के बजाए पुलिस को दी ।

किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए सीओ पंतनगर के नेतृत्व में एसडीआरएफ, अग्निशमन पुलिस की टीमें मौके पर पहुंची और वीरू बने युवक को काफी समझाने का प्रयास किया लेकिन वह नौकरी से इतर कुछ भी सुनने को तैयार नही था । करीब तीन घंटे बाद घटनास्थल पर पहुंचे निर्माण एवं संयंत्र विभाग के निदेशक एसएस गुप्ता ने सिरफिरे युवक को मौखिक रूप से नौकरी दिलाए जाने का आश्वासन दिया। तब जाकर नशेड़ी युवक पानी की टंकी से उतरा। युवक के नीचे उतरते ही पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया।

यह भी पढ़ें:- ज्वालापुर दो समुदाय के लोग आपस में भिड़े पुलिस ने कराया मामला शांत।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *