मालदीव।

मालदीव में पूर्व भारतीय खिलाड़ी सुरेश रैना को एक बड़ा सम्मान मिला है। उन्हें यहां स्पोर्ट्स आइकॉन चुना गया है। इस खास सम्मान के लिए 16 इंटरनेशनल खिलाड़ियों को नॉमिनेट किया गया था, जिसमें क्रिकेट के साथ-साथ फुटबॉल जगत और एथलेटिक्स से जुड़े खिलाड़ियों के नाम शामिल थे।

रैना को यह सम्मान मालदीव में आयोजित हुए स्पोर्ट्स अवार्ड 2022 में दिया गया. इस अवॉर्ड सेरेमनी का आयोजन 17 मार्च को किया गया था। अवार्ड पाने के बाद रैना ने एक ट्वीट के जरिए मालदीव के राष्ट्रपति और खेल मंत्री को इस सम्मान के लिए धन्यवाद कहा। रैना ने लिखा, ‘आदरणीय इब्राहिम मोहम्मद सोलिह और अहमद महलूफ को धन्यवाद।  ग्लोबल प्लेटफॉर्म पर वर्ल्ड चैंपियन्स के बीच भारत को रिप्रजेंट करने की फीलिंग अद्भुत है। बेहतरीन अवार्ड सेरेमनी आयोजित करने के लिए ढेर सारी बधाईयां।’

यह भी पढ़ें:- प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना में चयनित गांवों में बुनियादी सुविधा उपलब्ध कराये जाने के सम्बन्ध में समीक्षा बैठक; जिलाधिकारी ने धीमी प्रगति पर नाराजगी प्रकट की

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *