नई दिल्ली
भारत के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत, जिनकी पिछले साल दिसंबर में एक हेलीकॉप्टर दुर्घटना में मृत्यु हो गई थी, को मरणोपरांत पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया। सीडीएस की ओर से उनकी बेटियों कृतिका और तारिणी ने पुरस्कार प्राप्त किया।
बेटियों को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से पुरस्कार मिला।
भारत के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ रहे जनरल बिपिन रावत की पिछले साल दिसंबर में एक हेलीकॉप्टर दुर्घटना में मौत हो गई थी। हेलीकॉप्टर दुर्घटना में जनरल रावत की पत्नी मधुलिका रावत और रक्षा बल के 12 अन्य जवानों की भी मौत हो गई थी।
President Kovind presents Padma Vibhushan to General Bipin Rawat (Posthumous) for Civil Service. As the first Chief of Defence Staff and Secretary, Department of Military Affairs, he was pivotal in ushering transformative reforms in Indian Armed Forces. pic.twitter.com/fcTi67wiZL
— President of India (@rashtrapatibhvn) March 21, 2022
यह भी पढ़ें:- हरिद्वार की हॉकी प्लेयर वंदना कटारिया को राष्ट्रपति ने पद्मश्री से किया सम्मानित