गुजरात के वडोदरा में सनकी आशिक ने एकतरफा प्यार में हैवानियत भरा कदम उठाया है। सनकी आशिक ने एक 20 साल की लड़की की निर्मम हत्या कर दी।
मीडिया की खबरों की अनुसार, मृतक लड़की का नाम तृषा धनिवावी गांव में अपने मामा के यहां रहकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रही थी। फिलहाल वह पुलिस एग्जाम की तैयारी में लगी हुई थी और रोजाना शाम को कोचिंग के लिए वडोदरा शहर जाया करती थी। इसी दौरान गांव की सीमा के पास अंधेरे का फायदा उठाकर उसे मौत के घाट उतार दिया। आरोपी कल्पेश ने तृषा के शरीर पर 12 बार चाकू मारे। इसके अलावा उसका एक हाथ काटकर अलग कर दिया था।
खेत में जब तृषा की हत्या की जा रही थी तो चीख सुनकर खेत में काम कर रहे मजदूर दौड़कर लेकिन आरोपी कल्पेश वहां से भाग निकला। इस दौरान आरोपी को एक मजदूर ने पहचान लिया जिसके आधार पर 12 घंटे बाद आरोपी को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया।
इस मामले में पुलिस ने बताया कि आरोपी कल्पेश ठाकोर, तृषा सोलंकी और अन्य 2 दोस्तों का ग्रुप था, चारों अच्छे दोस्त थे। कुछ समय बाद कल्पेश, तृषा से एकतरफा प्यार करने लगा और उसने कई बार अपने प्यार का इजहार भी किया। तृषा ने उसे साफ मना कर दिया। इससे नाराज होकर कल्पेश ने उसकी निर्मम हत्या कर दी।
यह भी पढ़ें:- हैदराबाद के लकड़ी गोदाम में भीषण आग; 11 लोग जिंदा जले, कई जख्मी
