महेंद्र सिंह धोनी ने चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी छोड़ दी है। आईपीएल 2022 शुरू होने से दो दिन पहले उन्होंने यह फैसला किया। महेंद्र सिंह धोनी ने रवींद्र जडेजा को सीएसके की कप्तानी दी है। इसके साथ ही चेन्नई फ्रेंजाइजी के लिए एक नए युग की शुरुआत होगी। धोनी 2008 में पहले सीजन से लेकर 2021 के सीजन तक लगातार सीएसके के कप्तान थे। बीच में दो साल जब सीएसके सस्पेंड हुई तब धोनी ने राइंजिंग पुणे सुपरजाएंट की एक सीजन में कप्तानी की थी। इस तरह से वे आईपीएल के अभी तक के 14 में से 13 सीजन में कप्तान रहे हैं। वहीं चेन्नई सुपर किंग्स को रवींद्र जडेजा के रूप में तीसरा कप्तान मिलने जा रहा है।
Official Statement
#WhistlePodu #Yellove
@msdhoni @imjadeja
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) March 24, 2022
एमएस धोनी के अलावा अभी तक चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी केवल सुरेश रैना ने ही की है। रैना ने छह मैचों में सीएसके का जिम्मा संभाला. इसके तहत आईपीएल और चैंपियंस लीग में कप्तान बने. चैंपियंस लीग में तो उनकी कप्तानी में धोनी भी खेले थे। सुरेश रैना की कप्तानी में सीएसके ने छह मैच खेले और दो जीते व तीन हारे। एक टाई रहा. रैना सबसे पहले 2010 में इस टीम के कप्तान बने थे. 2019 में भी उन्होंने जिम्मेदारी संभाली थी।
जडेजा पहली बार करेंगे कप्तानी
धोनी और रैना के बाद अब जडेजा आईपीएल इतिहास की दूसरी सबसे सफल टीम की कमान संभालेंगे। जडेजा ने अभी तक आईपीएल में कप्तानी नहीं की है. उन्होंने शायद घरेलू क्रिकेट में भी कभी कप्तानी नहीं की है। लेकिन पिछले सीजन से ही माना जा रहा था कि जडेजा सीएसके के कप्तान बन सकते हैं। आईपीएल 2022 ऑक्शन से पहले चेन्नई ने उन्हें धोनी से भी ज्यादा रकम में रिटेन किया था. जडेजा को चेन्नई से 16 करोड़ रुपये मिले थे. वहीं धोनी दूसरी प्रायोरिटी के तौर पर 12 करोड़ में जुड़े थे।
2012 में सीएसके से जुड़े जडेजा
रवींद्र जडेजा 2012 में सीएसके का हिस्सा बने थे। इससे पहले वे राजस्थान रॉयल्स और कोच्चि टस्कर्स केरला का हिस्सा रह चुके हैं। जडेजा को आईपीएल 2012 के ऑक्शन में चेन्नई ने 2 मिलियन डॉलर यानी तब के हिसाब से करीब 12 करोड़ रुपये की रकम में अपने साथ जोड़ा था। तब से वे इस टीम का हिस्सा हैं. 2016 और 2017 में जब सीएसके सस्पेंड हुई तब जडेजा गुजरात लॉयंस का हिस्सा बने।
यह भी पढ़ें:- मुख्यमंत्री धामी की बड़ी घोषणा, राज्य में समान नागरिक संहिता पर बनेगा कानून; देखे वीडियो रिपोर्ट