बॉलीवुड एक्शन स्टार विद्युत जामवाल ने अपनी पहली बायोपिक फिल्म साइन कर ली है। अपनी पहली बायोपिक फिल्म में विद्युत ‘ शेर सिंह राणा ‘ की भूमिका निभाने वाले हैं।
शेर सिंह राणा एक थ्रिलर फिल्म होगी , जिसमें एक अनरियल व्यक्ति की रियल कहानी को दर्शाया जाएगा , जो एक कट्टर राजपूत थे। विनोद भानुशाली द्वारा निर्मित इस फिल्म का निर्देशन नारायण सिंह करेंगे।
https://www.lokmatnews.in/bollywood/vidyut-jammwal-will-be-seen-in-sher-singh-rana-biopic-shree-narayan-singh-will-direct-know-who-was-a-b615/
It’s time to be #SherSinghRaana!#ShreeNarrayanSingh @vinodbhanu @ranashersingh17 @BSL_Films #MatargashtiFilms #KamleshBhanushali @vishalgurnani5 #VishalTyagi #MohmmedImranKhan @HitzMusicoff @abbassayyed771 pic.twitter.com/3USiobezdD
— Vidyut Jammwal (@VidyutJammwal) March 28, 2022
इस फिल्म का हिस्सा बनने पर विद्युत जामवाल भी बेहद खुश है उन्होंने बताया कि ‘ यह मेरी पहली बायोपिक फिल्म है। मुझे लगता है कि नियति ने सारे पहलुओं को जोड़ा और फिर निडर शेर सिंह राणा की भूमिका मुझ तक पहुंचाई है। विनोद भानुशाली और श्री नारायण सिंह के साथ काम करने के लिए काफी ज्यादा उत्साहित हूं। ‘
यह भी पढ़ें:- विल स्मिथ ने बेस्ट एक्टर का ऑस्कर अवॉर्ड अपने नाम किया; अवॉर्ड लेते हुए रो पड़े एक्टर