किन्नर अखाड़े की अध्यक्ष जब पँहुची मुख्यमंत्री  आवास तो परिवार सहित रावत परिवार ने किया स्वागत सत्कार और उतारी आरती

किन्नर अखाड़े की अध्यक्ष लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी का स्वागत करते मुख्यमंत्री

हरिद्वार में कुंभ मेले को लेकर प्रशासन मुख्यमंत्री बदलने के बाद लगातार तेजी दिखा रहा है. मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत लगातार अपनी बैठकों में यह निर्देश दे रहे हैं कि किसी तरह की कोई भी दिक्कत कुंभ में नहीं आनी चाहिए. कुंभ को लेकर जिस तरह से तीरथ सिंह रावत लगातार फैसले ले रहे हैं उनसे न केवल संत समाज बल्कि हरिद्वार का व्यापारी वर्ग भी बेहद खुश है. लेकिन कुंभ में अखाड़ों में आकर्षण का केंद्र बने किन्नर अखाड़े के सामने जगह की समस्या पैदा हो गई है. अपनी इसी समस्या को लेकर किन्नर अखाड़ा की प्रमुख आज सुबह-सुबह मुख्यमंत्री से मिलने पहुंचीं.

किन्नर अखाड़ा अध्यक्ष मुख्यमंत्री आवास पर

बताया जा रहा है कि कुंभ मेले में किन्नर अखाड़े को जो जगह मिली है उसमें व्यवस्थाएं सही न होने की वजह से किन्नर अखाड़ा की प्रमुख लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी बार-बार अधिकारियों से मिल रही हैं. वहीं, आज सुबह-सुबह वह मुख्यमंत्री के घर जा पहुंचीं. मुख्यमंत्री ने भी उनका आदर सत्कार किया स्वागतकिन्नर अखाड़ा की प्रमुख लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी के घर पहुंचने पर सीएम तीरथ सिंह रावत और उनकी पत्नी सहित परिवार के अन्य लोगों ने पहले उनके चरण स्पर्श किए. उसके बाद फूल मालाओं से उनका स्वागत किया और बाद में आरती उतारी. मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत का पूरा परिवार किन्नर अखाड़ा के घर आने से बेहद आध्यात्मिक दिखा.

किन्नर अखाड़े की समस्याओं को लेकर सीएम तीरथ सिंह रावत ने आश्वासन दिया है कि वह 20 तारीख को अधिकारियों के साथ एक उच्च स्तरीय बैठक कर रहे हैं. उस बैठक में न केवल किन्नर अखाड़ा भी प्रतिनिधित्व करेगा बल्कि और अखाड़ों को भी बुलाया जाने की संभावना है. सीएम तीरथ सिंह रावत ने कहा है कि कुंभ मेले में किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं आएगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *