इस साल चैत्र नवरात्रि 2 अप्रैल से शुरू होकर 11 अप्रैल, 2022 तक चलेगी। नवरात्रि के दौरान देवी दुर्गा के अलग-अलग स्वरूप की पूजा का विधान है। चैत्र नवरात्रि, व्रत और पूजा-अर्चना के साथ-साथ वास्तु दोष दूर करने के लिए भी खास है। माना जाता है कि इस नवरात्रि की अवधि में कुछ खास उपाय कर लिए जाएं तो घर में सुख-समृद्धि और खुशहाली आती है।

चैत्र नवरात्रि के लिए कुछ खास वास्तु टिप्स:-

  • चैत्र नवरात्रि की शुरुआत कलश स्थापना के साथ होती है। ऐसे में कलश स्थापना (घट स्थापना) करते वक्त वास्तु नियम का विशेष ध्यान रखना चाहिए। कलश स्थापना ईशान कोण (पूर्व-उत्तर का कोना) में करना उत्तम माना गया है। वास्तु शास्त्र के मुताबिक यह दिशा पूजा-पाठ के लिए शुभ है। इससे घर में सुख-समृद्धि और खुशहाली आती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *