यूपी बोर्ड 12वीं के अंग्रेजी के पर्चा आउट मामले में दो पत्रकारों सहित सात लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इस मामले में अब तक कुल 24 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने प्रकरण में जांच के साथ सख्‍त कार्रवाई और आरोपियों पर रासुका लगाने का निर्देश दिया है।

पेपर लीक की वजह से कल 24 जिलों में दोपहर की पाली में 12 वीं अंग्रेजी की परीक्षा रद्द करनी पड़ी थी। पेपर लीक होने की वजह से रद्द की परीक्षा अब 13 अप्रैल को होगी। कल ही बोर्ड ने इस बारे में सूचना जारी कर दी थी। इसके साथ ही बोर्ड ने परीक्ष‍ार्थियों की मदद के लिए हेल्‍पलाइन नंबर भी जारी किए थे। कल ही इस मामले में बलिया के डीआईओएस को गिरफ्तार कर लिया गया था।

कई अन्‍य संदिग्‍धों को भी पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की थी। अब तक की गई कार्रवाई के बारे में जानकारी देते हुए बलिया रसड़ा के डिप्‍टी एसपी शिवनारायण व्‍यास ने बताया कि गुरुवार को इस मामले में सात और लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

उन्‍होंने बताया कि गिरफ्तार लोगों में दो स्‍थानीय दिग्विजय सिंह और मनोज गुप्‍ता शामिल हैं। उन्‍होंने बताया कि अब तक कुल 24 लोगों को इस सम्‍बन्‍ध में गिरफ्तार किया जा चुका है। पुलिस ने इस मामले में बलिया शहर कोतवाली, नगरा और सिकंदरपुर में तीन अलग-अलग एफआईआर दर्ज की हैं।

यूपी के अपर पुलिस महानिदेशक (कानून व्‍यवस्‍था) प्रशांत कुमार ने बताया कि बुधवार की सुबह बलिया के डीएम और एसपी को सूचना मिली थी कि दूसरी पाली का पर्चा आउट हो गया है।

संबंधित खबरें
बुधवार को ही इस सम्‍बन्‍ध में दो आरोपियों को बलिया कोतवाली पुलिस थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया गया था। 10 आरोपियों को नगरा और पांच को सिकंदरपुर से गिरफ्तार किया गया है। बलिया के जिला विद्यालय निरीक्षक बृजेश कुमार मिश्रा भी गिरफ्तार लोगों में शामिल हैं। सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने मामले की जांच यूपी एसटीएफ को सौंपी है।

यह भी पढ़ें:- सामाजिक सेना की प्रदेश अध्यक्ष सविता अग्रवाल ने नदी की भूमि को कब्जा मुक्त करने की मांग की

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *