मेरठ।
दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस-वे पर आज से देना होगा टोल , 8:00 बजे से टोल वसूली शुरू की गई।
परतापुर-काशी टोल पर आज से वसूली शुरू की गई, पूजा-अर्चना कर टोल प्लाजा की शुरुआत की गई, नारियल फोड़कर और कार पर सतिया बनाकर शुभारंभ किया गया एंट्री पर नहीं बल्कि एग्जिट प्वाइंट पर टोल देना होगा।
24 घंटे में वापसी पर डेढ़ गुना टोल देना होगा । 24 घंटे में आने-जाने पर 310 की बजाय 230 रुपए देने होंगे।
19 लेन पर टोल वसूली होगी। पूरी तरीके से टोल वसूली कैशलेस है। फास्टैग के बिना दोगुना टोल देना होगा।
यह भी पढ़ें:- दो बाइक की आमने-सामने को टक्कर में दंपत्ति घायल
