आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने गुरुवार को कोरोना मामलों में गिरावट के बीच सार्वजनिक स्थानों पर फेस मास्क नहीं पहनने पर लगने वाले जुर्माने को हटाने का फैसला लिया है।

दिल्ली में कोरोना की स्थिति

उपराज्यपाल अनिल बैजल की अध्यक्षता में हुई बैठक में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन, एम्स के निदेशक डॉ. रणदीप गुलेरिया, नीति आयोग के सदस्य डॉ. वीके पॉल सहित स्वास्थ्य विभाग के कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। बैठक शुरू होने के बाद दिल्ली की वर्तमान स्थिति को लेकर चर्चा हुई। इसमें बताया गया कि एक तरफ दैनिक संक्रमण दर एक फीसदी से नीचे चल रही है। वहीं दो महीने पहले दिल्ली पहली डोज का वैक्सीनेशन 100 फीसदी पूरा कर चुका है। इसके अलावा दूसरी डोज का वैक्सीनेशन भी लगभग 90 फीसदी तक पूरा हुआ है।

बीएमसी ने भी मास्क से हटाया जुर्माना

वहीं बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) ने गुरुवार को कहा कि एक अप्रैल से सार्वजनिक स्थानों पर मास्क नहीं पहनने पर कोई जुर्माना नहीं लगेगा। हालांकि, बीएमसी ने लोगों से स्वैच्छिक रूप से मास्क पहनने की अपील की क्योंकि कोविड-19 महामारी अभी पूरी तरह खत्म नहीं हुई है। बीएमसी ने एक विज्ञप्ति में कहा कि वृहद मुंबई क्षेत्र में (एक अप्रैल से) यदि लोग मास्क नहीं पहनते हैं तो 200 रुपये का जुर्माना नहीं लगेगा।

यह भी पढ़ें:- केजरीवाल के आवास पर हुए हमला और तोड़फोड़ करने का आरोप लगाते हुए आप कार्यकर्ताओं ने फूंका भाजपा का पुतला

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *