हरिद्वार

आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री प्रत्याशी रहे कर्नल अजय कोठियाल द्वारा एक बैठक होटल अबोड हरिद्वार में हुई । जिसमें सभी विधानसभा प्रत्याशियों और कार्यकर्ताओं की बैठक ली और चुनाव में मिली हार पर समीक्षा बैठक रखी। जिस पर सभी प्रत्याशियों द्वारा अपनी हार और संगठन को लेकर विस्तार से चर्चा की गई।

सभी प्रत्याशियों ने समीक्षा बैठक में एक स्वर में संगठन मजबूती पर बल दिया और आने वाले जिला पंचायत चुनाव और एक साल बाद होने वाले निकाय चुनाव पर मजबूती से चुनाव लड़ने पर बल दिया।

कर्नल अजय कोठियाल ने कहां की चुनाव के बाद यह उनकी पहली बैठक है, जल्द ही प्रत्येक विधानसभा में बैठक बुलाई जाएगी और जल्द ही पूरे प्रदेश में नए सिरे से संगठन बनाया जाएगा। आम आदमी पार्टी पूरी मजबूती के साथ हर छोटे से छोटा चुनाव लड़ेगी।

इस अवसर पर प्रदेश प्रवक्ता हेमा भंडारी, हरिद्वार विधानसभा प्रभारी संजय सैनी, जिला मीडिया प्रभारी अनिल सती, ग्रामीण प्रभारी नरेश शर्मा, लक्सर प्रभारी डॉ यूसुफ, खानपुर प्रभारी श्याम त्यागी, मंगलौर प्रभारी नवनीत राठी, रुड़की प्रभारी प्रिंस नरेश, भगवानपुर प्रभारी और कार्यकारी अध्यक्ष प्रेम सिंह, ज्वालापुर प्रभारी ममता सिंह, सुरेन्द्र शर्मा, श्रवण गुप्ता, आशीष गॉड, तनुज शर्मा, मयंक गुप्ता, गीता देवी, अकरम, सोनू गुप्ता, विशाल सैनी, विशाल कुमार, संजय गौतम, संजू नारंग, अंकुर बागड़ी, संदीप कुमार,दीप्ति चौहान, अमरीश गिरी, डॉ जातिराम, खालिद हसन, जयपाल, मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें:- परीक्षा के तनाव से निपटने के लिए मोदी सर की स्पेशल क्लास; एस एम जे एन कालेज के सभागार में कार्यक्रम का लाईव प्रसारण

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *