करनाल
हरियाणा के करनाल जिले में भ्रष्टाचार के मामले में फंसे तहसीलदार राजबक्श को निलंबित कर दिया गया है। पांच लाख रुपए की रिश्वत के साथ जिला नगर योजनाकार (डीटीपी) विक्रम सिंह पकड़े गए। तहसीलदार के साथ मिलकर डीटीपी विक्रम सिंह भ्रष्टाचार का खेल खेलता था। तहसीलदार राजबक्श व डीटीपी के ड्राइवर बलबीर तीनों न्यायिक हिरासत में भेजे गए हैं।
इसी मामले में हरियाणा स्टेट विजिलेंस की टीम ने करनाल के तहसीलदार राजबख्श को भी गिरफ्तार किया था। डीटीपी विक्रम और तहसीलदार राजबख्श एक-दूसरे का काम कराने की ऐवज में लोगों से रिश्वत लेते थे। 12 मार्च को दोनों कोर्ट में पेश किए गए थे, जहां कोर्ट ने विजिलेंस की मांग पर 3 दिन का रिमांड दिया। रिमांड के दौरान आरोपी DTP से 78 लाख 50 हजार रुपए बरामद हुए। साथ ही कुछ कागजात, कैश में खरीदी दो गाड़ियां भी मिलीं। 14 मार्च को तहसीलदार राज बक्श को हिरासत में लेकर पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया।
15 मार्च को DTP विक्रम सिंह, तहसीलदार राज बक्श व DTP के ड्राइवर बलबीर को कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने बलबीर को न्यायिक हिरासत में भेज दिया। DTP का 3 और तहसीलदार का 1 दिन का रिमांड दिया। 1 दिन के रिमांड के दौरान सामने आया कि तहसीलदार राजबक्श के पास 2 मकान हैं। इनमें से 1 मकान राजबक्श की बेटी के नाम है और दूसरा मकान तहसीलदार की पत्नी के नाम पर है। इसके अलावा 40 लाख रुपए नकदी है। 80 हजार रुपए मिले है।
यह भी पढ़ें:- गुन्नौर कोतवाल पर लगाया अभद्रता करने का आरोप; कोतवाल के खिलाफ वकीलों में भारी रोष
