मुंबई

टी20 क्रिकेट में उनकी बल्लेबाजी को लेकर कुछ सवाल उठे। इंडियन प्रीमियर लीग के बीते कुछ सीजन में उनका स्ट्राइक रेट बहुत अच्छा नहीं रहा है। बीते तीन साल में आईपीएल में कम से कम 300 गेंद खेलने वाले आईपीएल के सलामी बल्लेबाजों में उनका स्ट्राइक रेट सबसे कम रहा। गिल ने बीते तीन सीजन में सिर्फ 122.28 के स्ट्राइक रेट से ही रन बनाए। आईपीएल के 15वें सीजन में भी उनकी शुरुआत बहुत अच्छी नहीं रही। वह खाता भी नहीं खोल पाए और इसके बाद गिल को लेकर फिर सवाल उठे। हालांकि कमाल की पारी खेली। गुजरात टाइटंस के इस ओपनर ने आईपीएल का अपना सर्वश्रेष्ठ स्कोर बनाया। टीम इंडिया के पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री गिल की पारी से बहुत प्रभावित नजर आए।

शुभमन गिल को आईपीएल 2022 की शुरुआत से पहले गुजरात टाइटंस ने ड्राफ्ट से चुना था। दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ पुणे में उन्होंने 46 गेंद पर 84 रन की पारी खेली। इस कमाल की पारी में चार छक्के और छह चौके लगाए। कमाल की बात यह रही कि गिल ने सिर्फ पांच गेंद ही डॉट खेलीं।

स्टार स्पोर्ट्स के साथ बात करते हुए रवि शास्त्री ने 22 साल के इस लड़के की दिल खोलकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि गिल बेहद प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं और वह इसी फॉर्मेट के लिए बने हैं।

शास्त्री ने कहा, ‘वह प्योर टैलेंट हैं। सच कहूं तो यह खिलाड़ी भारत और दुनिया के सबसे टैलेंटेड खिलाड़ियों में शामिल है। एक बार जब वह लय हासिल कर लेता है तो रन आसानी से बनते हैं। उनके पास वह दम है, उनके पास टाइम है और वह पूरी ताकत के साथ खेलते हैं। अच्छी बात यह है कि वह जमीनी शॉट काफी अधिक खेलते हैं। वह खेल के इसी फॉर्मेट के लिए बने हैं। उनका शॉट सिलेक्शन, स्ट्राइक बदलते रहना और जिस तरह वह खुद से बात करते रहते हैं वह बहुत बढ़िया है। आज भी उन्होंने बहुत कम डॉट बॉल खेलीं। इससे दबाव कम होता है। वह शॉर्ट पिच गेंद के सामने भी बहुत अच्छी बैटिंग करते हैं। शॉर्ट-आर्म जैब, जो उन्होंने इस पारी में लगाया, वह बहुत बढ़िया था। इस पारी का उन्हें बहुत फायदा होगा।’

गिल की पारी ने टाइटंस की पारी को 20 ओवरों में छह विकेट पर 171 के स्कोर तक पहुंचने में मदद की। इसके बाद लॉकी फर्ग्युसन ने 28 रन पर चार विकेट लेकर अपनी टीम को जीत दिलाने में मदद की। दिल्ली कैपिटल्स को इस मैच में 14 रन से हार मिली थी। यह टाइटंस की इस सीजन में दूसरी जीत थी, जिन्होंने अपने पहले मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स को हराया था।

गिल ने अपनी पारी के बाद कहा था, ‘मुझे यह पारी खेलकर अच्छा लगा। अपने लिए और टीम के लिए योगदान करना हमेशा अच्छा लगता है। मुझे अहसास नहीं हुआ कि मैंने इतनी कम डॉट बॉल खेली हैं। लेकिन असल में मेरी योजना कुछ ऐसी ही थी। मैं लगातार स्ट्राइक बदलते रहना चाहता था। जब भी मौका मिले एक रन चुराना मेरा मकसद था।’

यह भी पढ़ें:- भारतीय खेलों के ‘जय-वीरू’ की जोड़ी; एक ने जीता गोल्ड तो दूसरे ने बनाया नेशनल रिकॉर्ड

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *