सहारनपुर
विधार्थियो की टैबलेट और स्मार्टफोन वितरण की प्रदेश सरकार की योजना के अन्तर्गत महाराज सिंह कॉलेज में कार्यक्रम हुआ।
एमए और एमएससी तृतीय सेमेस्टर के विद्यार्थियों को टैबलेट वितरित किए गए। प्राचार्य प्रो. अनिल कुमार ने सभी विद्यार्थियों को बधाई दी।
डॉ संजय,प्रमोद कुमार, डॉ हिमांशु, उमेश चांद, डॉ गुरदेव ,डॉ पूनम सदाना, अभिमन्यु, सुरभि , डॉ जावेद, ममता बिंद्रा रहे।
(निशांत गुप्ता)
यह भी पढ़ें:- दो बहने करती थीं गौमांस की सप्लाई; फेसबुक पर मिलता था आर्डर