गवां सम्भल
विकास खंड अधिकारी राजेश चौधरी ने रजपुरा विकास खंड के गांव पबसरा मे स्थित कस्तूरबा बाल विद्यालय का निरीक्षण किया उनके साथ में आशीष पटेल बाल विकास अधिकारी अवर अभियंता देवराज भास्कर मौजूद रहे। नए सत्र में पंजीकृत छात्राओं को किताब प्रयोग सामग्री वितरण कराई।
विद्यालय में बन रहे नये भवन का भी निरीक्षण किया भवन में लगने वाली सामग्री ईट सीमेंट बदरपुर को चेक कर ठेकेदार मिस्त्रीयो से भी बात की और उन्हें आदेश दिया है कि कोई भी गलत मटेरियल बिल्डिंग में नहीं लगाया जाए गलत सामग्री लगने पर ठेकेदार संबंधित के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। पुराने भवन में संचालित रसोई छात्राओं के ठहरने की बिस्तर, बेड, बिजली के पंखे, बाथरूम हर चीज का बारीकी से जायजा लेकर प्रधानाध्यापक उषा वर्मा को भवन में खराब व्यवस्था बिजली पंखे तत्काल सही कराने के सख्त निर्देश दिए।
स्कूल के प्रधानाध्यापक उषा वर्मा ने बताया कि विद्यालय के पास गंदा पानी भरा हुआ है जिससे छात्राओं को परेशानी का सामना करना पड़ता है और गंदे पानी की वजह से बीमारी फैलने की आशंका लगी हुई। वी डी ओ ने तुरंत अवर अभियंता देवराज भास्कर को आदेश दिया इस पानी का तत्काल समाधान किया जाए।
इस मौके पर खंड विकास अधिकारी राजेश चौधरी, बाल विकास अधिकारी, आशीष पटेल, अवर अभियंता देवराज भास्कर, प्रधानाध्यापक ऊषा वर्मा, सहायक अध्यापक इसन लता यादव, मोनिका, मिथिलेश कुमारी, गोल्डी बालियान, सुनीता मिश्रा आदि मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें:- सीएम धामी जल्द करेंगे यूनिफॉर्म सिविल कोड को लेकर कमेटी का गठन