हरिद्वार:
जनपद व तहसील हरिद्वार के इब्राहिमपुर क्षेत्र से मिल रही अवैध खनन/ भंडारण की सूचनाओ के संदर्भ में जिलाधिकारी विनय शंकर पाण्डेय द्वारा राजस्व एवं खनन विभाग को कड़ी कार्यवाही के निर्देश जारी किये।

जिलाधिकारी से प्राप्त निर्देशो के क्रम में आज हरिद्वार जनपद के इब्राहिमपुर क्षेत्र के 04 स्टोन क्रेशरों पर छापेमारी कर अवैध भंडारण/परिवहन पाए जाने नायब तहसीलदार हरिद्वार (गिरीश तिवारी), राजस्व एवं खनन अधिकारी (रवि नेगी) के संयुक्त दल द्वारा प्राप्त शिकायतों के दृष्टिगत कड़ी कार्यवाही करते हुए क्षेत्र के श्री दुर्गे, श्री गंगे, श्री राम एवं महावीर स्टोन क्रेशर को अवैध भंडारित उपखनिज पाए जाने पर जिलाधिकारी के निर्देशों पर अग्रिम आदेशों तक सीज कर दिया तथा साथ ही लाखो रूपये का जुर्माना भी लगा दिया गया।
ये भी पढ़े:- रूड़की तहसील में रिश्वत लेते हुए कानूनगो गिरफ्तार; देहरादून विजिलेंस टीम ने किया पर्दाफाश
खनन अधिकारी एवं उपजिलाधिकारी का कहना है कि क्षेत्र में किसी भी तरह के अवैध खनन/ भंडारण अथवा परिवहन के मामलों में किसी भी अवैध खननकर्त्ता को बख्शा नही जायगा।
