शामली।
जनपद शामली के ग्राम आदमपुर थाना बाबरी जनपद शामली में पुलिस प्रशासन द्वारा गैंगस्टर संजीव उर्फ जीवा की करोड़ों रुपए की कीमत की 20 बीघा जमीन की संपत्ति गैंगस्टर एक्ट की धारा 14 के तहत की गई जब्त।

संजीव उर्फ जीवा पुत्र ओमप्रकाश निवासी ग्राम आदमपुर थाना बाबरी जनपद शामली एक कुख्यात अपराधी है जिसका एक सक्रिय गिरोह है संजीव उस जीवो के द्वारा अपराध खरीद पर अवैध रूप संपत्ति अर्जित की गई थी।
संजीव उर्फ जीवा के विरुद्ध लूट डकैती हत्या धो खाधड़ी गैंगस्टर हत्या आदि धाराओं में जनपद शामली के आसपास के जनपदों में गैंगस्टर एक्ट सहित दो दर्जन से अधिक अभियोग पंजीकृत है संजीव उर्फ जीवा की करोड़ों रुपए की संपत्ति जबकि गई शामली जिला अधिकारी ने बताया कि संजीव उर्फ जीवा की 20 बीघा संपत्ति को सरकारी कब्जे में लिया गया और जनपद शामली पुलिस प्रशासन द्वारा कार्रवाई की जा रही है प्रवीन कुमार ऊल्लेख न्यूज।
