बहादराबाद:
एचआरडीए सचिव के निर्देश के बाद प्राधिकरण द्वारा सुमननगर क्षैत्र मे चलाए गए ध्वस्तीकण अभियान के अंतर्गत लगभग 5 अवैध फ्लॉटिंग और कालोनीयो पर ध्वस्तीकण की कार्रवाई की गई हैं

वहीं, कई अनाधिकृत निर्माण और एचआरडीए से बिना नक्शा पास कालोनीयो और निर्माण कार्यों पर भी ध्वस्तीकरण की जल्द कार्यवाही की बात कही गई है।
एचआरडीए ने सुमननगर क्षैत्र मे अवैध कालोनी और प्लाटिंग पर बुलडोज़र से ध्वस्तीकण की कार्रवाई की गई हैं।
