हरिद्वार:
मुकेश राणा

बैसाखी पर्व पर गंगा स्नान के लिए स्थानीय के साथ बाहरी प्रदेशों के श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा। एक अनुमान के मुताबिक हरकी पैड़ी समेत सभी प्रमुख गंगा घाटों पर देर शाम तक नौ लाख श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई। स्नान करने के बाद गंगा का पूजन और दान पुण्य किया।

इसके बाद श्रद्धालुओं ने प्रमुख देवी मंदिरों में दर्शन किए। जिला और पुलिस प्रशासन की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। जिलाधिकारी विनय शंकर पांडेय और एसएसपी डॉ. योगेंद्र सिंह रावत ने मेला क्षेत्र का भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

बैसाखी और मेष संक्रांति के विशेष स्नान पर्व पर बुधवार रात से ही जत्थों में श्रद्धालुओं का धर्मनगरी में पहुंचना शुरू हो गया था। उत्तराखंड के अलावा उत्तर प्रदेश, दिल्ली एनसीआर, पंजाब, हरियाणा, हिमाचल, राजस्थान सहित कई प्रदेशों से श्रद्धालु हरिद्वार पहुंचे थे। सुबह तीन बजे से ही श्रद्धालु हरकी पैड़ी और आसपास के घाटों पर पहुंचने शुरू हो गए। ब्रह्म मुहूर्त में सुबह चार बजे हर हर गंगे का जयघोष के साथ गंगा में डुबकी लगाई। मां गंगा की पूजा-अर्चना की। मां गंगा का दुग्धाभिषेक किया।

हरिद्वार में आश्रमों, धर्मशालाओं व होटलों में श्रद्धालुओं से पैक रहे। दिन भर तेज धूप में भी रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड से आस्था का रैला हरकी पैड़ी की तरफ गुजरता रहा। मेला क्षेत्र की वाहनों की पार्किंग फुल रही।

हरकी पैड़ी के अलावा श्रद्धालुओं ने नगर के बाहरी क्षेत्रों में विभिन्न गंगा घाटों पर भी स्नान किया। प्रेमनगर आश्रम घाट, विश्वकर्मा घाट, गणेश घाट, सर्वानंद घाट, बिरला घाट, गोविंदपुरी घाट,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *