हरिद्वार:
मुस्कुराहट फाउंडेशन एवं ब्लड रिलेशन टीम हरिद्वार के तत्वाधान में एक रक्त दान शिविर का आयोजन लीला गुप्ता हॉस्पिटल, ज्वालापुर, हरिद्वार में आयोजित किया गया।
इस अवसर पर कुल 118रक्तदाताओ ने प्रतिभाग किया जिसमें से 73 यूनिट रक्त एकत्र किया।
अस्पताल प्रबंधक डॉ 0अमित गुप्ता व डॉ0 कल्पना ने सभी से रक्तदान की अपील की और अस्पताल द्वारा लगातार इस तरह के कार्यक्रम करने हेतु प्रतिबद्धता बताई।
जिला संयोजक स्वच्छ भारत अभियान अमित शर्मा ने कहा की सम्मानित चिकित्सक दंपती समाज के रत्नों में हैं , जो चिकित्सा शिक्षा व स्वास्थ्य के क्षेत्र में निरंतर तपस्या रत है और ब्लड रिलेशन संस्था का ये एक महीने में तीसरा शिविर जिसके लिए इनके कार्यकर्ता बधाई के पात्र है।
शिविर का उद्घाटन विनीत बांगा सिद्धार्थ कोहली, दीपांशु एवं विशाल ननकानी द्वारा संयुक्त रुप से किया गया।
शिविर हेतु माँ गँगा ब्लड बैंक कनखल हरिद्वार की टीम में संदीप गोस्वामी, संदीप चौधरी, प्रशांत नेगी, लोचन कुमार आदि उपस्थित रहे।
इस अवसर पर सिद्धार्थ कोहली, मयंक चौहान, विनीत बांगा, गंगा प्रसाद कोठारी,शरद भटनागर,विशाल ननकानी, मधुर वासन ,प्रदीप पाल,हिमांशु अरोड़ा, गौरव पराशर, मयंक अरोड़ा, विमल, प्रशांत गुप्ता,दीपांशु ,शिवाक्ष, छवि, दिव्यांशी, हिमांशु, ऋषभ, अभिनव आदि ने शिविर व्यवस्था में अपना सहयोग प्रदान किया ।
ये भी पढ़े: लालकुआ: बीती रात हुई अंग्रेजी शराब की दुकान पर लूटपाट के मामले मे पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज
इस अवसर पर हिमांशु धीमान, अभिनव कौशिक, दिव्या वर्मा, केतन त्यागी, वंश अरोड़ा, दिव्या भाटिया, अंकित, सौरभ, प्रतीक, दीपांशु, फैन सिंह, नीतीश चौहान, प्रीति जोशी आदि ने प्रथम बार रक्तदान किया इनके अतिरिक्त रक्तदान करने वालों में डॉ मनोज पांचाल ,उपेन्द्र ठाकुर, नीतीश चौहान, सुरेंद्र सिंह, भूपेन्द्र कुमार,नीरज ,हिमांशु धीमान, अभिनव कौशिक ,रोहित बर्मन,सपना वर्मा, एकता मित्तल ,केतन, शिवाक्ष शर्मा, , डॉ अमित कुमार, निकुंज, अमित शर्मा, अजय कुमार, सिद्धार्थ, दीपक, वंश, रियाज अहमद, धर्मेंद्र त्यागी, संजय, दिव्या भाटिया, अमन दीवान, सुधीर कुमार, राहुल पांडे, अंकित कुमार, हिमांशु, मनोज कुमार, चाँद, सौरभ, विकास शर्मा, अमित कुमार, दीपक कुमार,विवेक अग्रवाल, वाशु पाराशर, धीरज पखने, प्रीति, हरीश चावला, विनोद भारद्वाज, मयंक पोखरियाल , दीपक तालियान , सुधीर शर्मा , सुदीप शर्मा , गौरव आर्य , उज्जवल वालिया आदि प्रमुख रहे।
शिविर के आयोजन में लीला गुप्ता हॉस्पिटल ज्वालापुर के समस्त स्टाफ व योगाचार्य डॉ0 प्रिया आहूजा , डॉ0 भव्य नारायण का विशेष योगदान रहा।