नजीबाबाद।
भारतीय वाल्मीकि धर्म समाज भावा 10 ब्रह्म अखंड ज्योति यात्रा 32 जिलों से होती हुई नजीबाबाद मोहल्ला रमपुरा वाल्मीकि मंदिर पहुंची नजीबाबाद पहुंचने पर रमपुरे के समस्त वाल्मीकि समाज ने साधु संतों का एवं पदाधिकारियों का भव्य स्वागत किया और फूल मालाओं से एवं पुष्प वर्षा करके जोरदार स्वागत किया।

इस अवसर पर समस्त वाल्मीकि समाज उपस्थित रहा।
भगवान वाल्मीकि मंदिर में अखंड ज्योति से ज्योति स्थापित की यह शुभ कार्य अरविंद सालवान के हाथों से से कराया गया इसी अवसर पर अनुराग एडवोकेट को केंद्रीय कार्यकारिणी सदस्य चुना गया और अरविंद सालवान को जिला संयोजक का दायित्व सौंपा गया।
ये भी पढ़े: हरिद्वार: जिलाधिकारी से आम जनता ने की अपनी समस्याओं के सम्बन्ध में मुलाकात
अरविंद सालवान को समस्त वाल्मीकि समाज ने बधाई दी एवं साधु संतों ने अरविंद सालवान जी को आशीर्वाद दीया एवं महर्षि वाल्मीकि धर्म का प्रचार करने का वाल्मीकि धर्म को जन जन तक पहुंचाने का मार्गदर्शन किया और आशा जताई की जो दायित्व अरविंद सालवान को सौंपा गया है उसे वह पूरी ईमानदारी के साथ निभाएंगे और वाल्मीकि समाज को आगे तक ले जाएंगे।
इस अवसर पर लल्ला बाबू द्रविड़ राष्ट्रीय निर्देशक भावा 10 पीठाधी मिट्ठू महाराज जी भोपाल मध्य प्रदेश, पीटाधीश ब्रह्म शरण महाराज सीतापुर उत्तर प्रदेश, आचार्य कृष्णपाल महराज , शिवम बिल्ला नगर सचिव मुरादाबाद, विकी बादशाहा मीडिया प्रभारी मुरादाबाद, बाबू भाई मंडल सचिव, कुलदीप राष्ट्रीय धर्म यज्ञ, महिपाल जी प्रदेश धर्म यज्ञ विमल कुमार जी सदस्य संतोष कुमार जी सदस्य रोबोट चौधरी मंडल प्रभारी।
समस्त वाल्मीकि समाज मोहल्ला रमपुरा के सभी गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
