उत्तराखंड।
देवभूमि के पौड़ी जनपद से एक और लाल हुआ शहीद, उत्तराखंड के लाल के ड्यूटी के दौरान शहीद होने से उत्तराखण्ड में शोक की लहर दौड़ गई है। जानकारी के मुताबिक यमकेश्वर के सिल्डी गांव के सैनिक आकाश भंडारी पंजाब के फिरोजपुर में ड्यूटी पर तैनात थे। जानकारी मिली है कि शॉर्ट सर्किट की चपेट में आने से अजय की मौके पर ही मौत हो गई है।
शहीद आकाश वर्ष 2017 में सेना में भर्ती हुआ था। शहीद आकाश के पिता अजयपाल सिंह भंडारी दिल्ली के संसद भवन में तैनात हैं, जबकि आकाश की माता कैंसर की बीमारी से जूझ रही हैं और उनका दिल्ली के एम्स अस्पताल में ही उपचार चल रहा है। शहीद आकाश का एक बड़ा भाई है। शहीद आकाश का पार्थिक शरीर उनके गांव लाया जा रहा है। यमकेश्वर के लाल के शहीद होने की खबर से समूचे क्षेत्र में शोक की लहर है।