हरिद्वार।
रिपोर्ट – राजकुमार।
घटना इस महीने की 4 तारीख की है जब ढ़ाढेकी लक्सर निवासी गुरुदेव अपने 76 वर्षीय बुजुर्ग पिता जो हृदय रोग से ग्रसित थे का ईलाज करवाकर AIMS ऋषिकेश से लौट रहा था। कनखल लक्सर राजमार्ग पर उनकी कार से सड़क किनारे खड़ी बाइक पर स्क्रैच आने पर बाइक सवार युवक जब गुरुदेव की माफी मांगने के बाद भी उलझ रहे थे तो वहां मौजूद कुछ बुजुर्गों ने हस्तक्षेप कर मामुली स्क्रैच का वास्ता देकर सुलह करवाई और कार सवार गुरुदेव को बिमार पिता को लेकर अपने गंतव्य को निकलने को कहा।
हृदयघात का दर्द झेल चुके पिता का ख्याल कर धीमी रफ्तार मे कार आगे बढ़ाकर बादशाहपुर गांव के समीप पहुंचे ही थे कि बाइक सवार युवक अपने साथियों के साथ वहां पहुंचे और बाइक कार के आगे खड़ी कर दी। बार-बार बाहर निकलने को कहने पर भी जब गुरुदेव बाहर ना निकला और कार की विन्डो लॉक कर दी तो युवकों ने अपनी गुंडई दिखाते हुए पहले कार के सारे शीशे तोड़े और फिर गुरुदेव को घसीटते हुए बाहर निकालकर लाठी डण्डों से पीटना शुरु कर दिया।
चीख पुकार कर हाथ जोड़े अपने बेटे को छोड़ने की गुहार लगा रहे बुजुर्ग की धड़कने जाने कब रुक गई और सांसो ने साथ छोड़ दिया। अचेत पड़े गुरुदेव पर अपनी लाठियां जमकर भांजने के बाद युवकों की नजर जब बुजुर्ग पर पड़ी तब उन्हे गुरुदेव की बात पर विश्वास आया कि उसके पिता बिमार हैं। आपाधापी मे बुजुर्ग को लेकर सुल्तानपुर स्थित अस्पताल पहुंचे युवकों को जैसे ही पता लगा कि बुजुर्ग की मृत्यू हो चुकी है तो सारे युवक शव को वहीं छोड़कर नौ दो ग्यारह हो गए।
समाजसेवी के तौर पर अपने इलाके मे जाने जाने वाले स्वर्गीय सेवाराम की मृत्यू व बेटे पर जानलेवा हमले के आधार पर SO पथरी रविन्द्र कुमार ने सुसंगत धाराओं मे मुकदमा दर्ज कर आरोपी अभियुक्तों कि गिरफ्तारी की कमान खुद सम्हालते हुए SI सुधांशु कौशिक व अन्य मातहत के सहयोग से नसीरपुर कला पथरी निवासी युसूफ, नेहनंदपुर लक्सर निवासी मासूम, मोहसीन व शाहनजर को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के आदेश पर जेल भेज दिया गया ।
ये भी पढ़े: मथुरा: प्रेमी ने सात फेरों से पहले ही दुल्हन की गोली मारकर की हत्या
मामले की गंभीरता के अनुसार शीघ्र कार्यवाही करते हुए पीड़ित को न्याय दिलाकर गुनाहगारों को सलाखों के पीछे करने पर पथरी थानाध्यक्ष रविन्द्र कुमार व टीम की प्रशंसा करते हुए पथरी एवं लक्सर क्षेत्रवासियों ने मृतक के लिए अपनी संवेदनाएं व्यक्त की ।
पुलिस टीम में पथरी थानाध्यक्ष रविन्द्र कुमार, उपनिरीक्षक सुधांशु कौशिक, कां0 राजाराम, कां0 सुखविंदर शामिल रहै ।
