हरिद्वार।
में अवैध खनन के विरुद्ध जारी अभियान के क्रम में थाना बहादराबाद क्षेत्र के बोगंला से बिना अनुमति एवं बिना कागजात के रात्रि के समय मिट्टी के अवैध खनन एवं ढुलाई करने में एक जेसीबी मय ट्रैक्टर ट्राली को सीज किया गया।
वही बहादराबाद एसएचओ नितेश शर्मा ने बताया कि बोंगला गांव में मिट्टी का अवैध खनन किया जा रहा था। जिसमे एक जेसीपी, व एक ट्रैकटर ट्रॉली की अवैध खनन की रिपोर्ट बनाकर उप जिलाधिकारी को प्रेषित की जा रही है।
पुलिस टीम
SI आनन्द मेहरा
का0 अमित भट्ट
का0 सुभाष
का0 वारूदत्त जोशी
ये भी पढ़े: 👉देहरादून: “राशन विक्रेताओं की समस्याओं का निराकरण, गरीब महिलाओं को गैस की उपलब्धता”; कैबिनेट मंत्री ने समीक्षा बैठक कर दिए महत्त्वपूर्ण दिशा निर्देश
