हरिद्वार।
कनखल थाना क्षेत्र में चोरों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि दिनदहाडे ही मकान की ग्रिल काटकर मकान में रखे लाखों के सोने चांदी के जेवर उड़ा ले गए । सूचना पर पहुंची पुलिस ने क्षेत्र में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर चोरों की धरपकड़ के लिए प्रयास शुरू कर दिय है। पीडिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।
थाना कनखल क्षेत्र के अंतर्गत हनुमंतपुरम कालोनी में किराए के मकान पर रहने वाली दुर्गेश कौशिक कार्य करने के लिए कंपनी गई हुई थी। इसी बीच चोरों ने बंद पड़े मकान मे ग्रिल काटकर मकान में घुसकर मकान में रखा कीमती सामान व नगदी चुरा ले गए।
ये भी पढ़े: 👉छात्रा से यौन शोषण का आरोपः नर्सिंग कालेज का प्रिंसिपल, चेयरमैन व छात्र गिरफ्तार।
ग्रिल कटी होने पर घटना की जानकारी आस पडोस में रहने वाले लोगों ने दुर्गेश कौशिक को दी। चोरी की सूचना मिलने पर सिडकुल से घर पहुंची। कमरे का दरवाजा खोल कर देखा तो चोरों ने सारा सामान अस्त व्यस्त किया हुआ था। अलमारी खोलकर उसमें रखे सोने के जेवरात व नगदी निकाले हुए थे। दिनदहाडे चोरी की घटना होने पर आसपास कालोनी में रहने वाले लोगों की भीड लग गई। मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। सूचना पर कनखल थाना प्रभारी निरीक्षक मुकेश चौहान अपने सहयोगी कर्मियों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। घटनास्थल का मौका मुआयना करने के बाद गृह स्वामी से जानकारी हासिल की। महिला के ड्यूटी जाने के कुछ ही समय बाद चोरों ने घटना को अंजाम दिया। पूछताछ करने के बाद कालोनी में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले। पीडित की तहरीर मिलने पर चोरी का मुकदमा दर्ज किया जाएगा।
