रिपोर्ट- एसडी गौतम।
नागल।
थाना क्षेत्र में एक नाबालिग युवती के साथ बलात्कार किए जाने की घटना से हड़कंप मच गया। पीड़ित युवती के साथ थाने पहुंचे ग्रामीणों ने आरोपियों की गिरफ्तारी हेतू खूब हंगामा काटा।
मिली जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के गांव खजूरवाला निवासी राजन पत्नी स्वर्गीय किशोरी लाल ने थाने में दी तहरीर में बताया कि वह विधवा महिला है उसकी करीब 16 वर्षीय पुत्री पड़ोस की महिला के साथ गांव में ही गुलशाद पुत्र शकूर के खेत पर मजदूरी कार्य करने हेतु गई थी, कि दोपहर करीब 12:30 बजे गांव के ही आलिम पुत्र शब्बीरा ने उसकी पुत्री के साथ अश्लीलता की हद पार करते हुए छेड़खानी करते हुए पास ही ईख के खेत में ले जाकर बलात्कार किया। मजदूरी हेतु साथ गई महिला प्रमिला ने विरोध किया तो उसको भी तमंचा दिखाकर जान से मारने की धमकी दी।
ये भी पढ़े: 👉छात्रा से यौन शोषण का आरोपः नर्सिंग कालेज का प्रिंसिपल, चेयरमैन व छात्र गिरफ्तार।
सुबह तक भी आरोपियो की गिरफ्तार न होने पर ग्रामीण थाने पर आ धमके और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े रहे। मामला दो संप्रदाय से जुड़ा होने के कारण थानाध्यक्ष एससी गौतम ने मामले में गंभीरता दिखाते हुए पीड़िता को मेडिकल परीक्षण पर भेज आरोपी आलिम पुत्र शब्बीरा के खिलाफ धारा 376, 506 व पोक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
