उन्नाव।
           उत्तर प्रदेश के उन्नाव में आगरा एक्सप्रेस वे पर सुबह तेज रफ्तार डबल डेकर बस अनियंत्रित होकर पलट गई।  इस हादसे में 3 लोगों मौत हो गई। जबकि 32 लोग घायल हैं।
घायलों में 13 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। दुर्घटना की सूचना पर पहुंची यूपीडा और बांगरमऊ कोतवाली पुलिस ने रेस्क्यू अभियान चलाकर घायल यात्रियों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार के लिए भर्ती करा दिया है। सामुदायिक केंद्र ने 13 लोगों की हालत गंभीर देखते हुए उन्हे जिला अस्पताल रेफर कर दिया है। जबकि 19 लोगों का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है।

 आपको बता दे की उन्नाव की बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र में लखनऊ आगरा एक्सप्रेस वे पर सिरधरपुर गांव के सामने राजस्थान के जयपुर से बिहार के दरभंगा जा रही एक डबल डेकर बस दुर्घटना का शिकार हो गई। बस में सवार 32 लोग गंभीर रुप से घायल हो गए, जबकि 3 लोगों की मौत हो गई है

ड्राइवर की झपकी लगने से हुआ हादसा

बताया जा रहा है कि अचानक ड्राइवर की झपकी लगने से तेज रफ्तार बस अनियंत्रित होकर पलट गई। पुलिस को सूचना मिलते ही बांगरमऊ कोतवाली प्रभारी ब्रजेन्द्र नाथ शुक्ला और बेहटा मुजावर थाना प्रभारी रमेश साहनी पुलिस फोर्स और यूपीडा कर्मचारी मौके पर पहुंचे।जहां पर रेस्क्यू अभियान चलाकर घायलों को उपचार के लिए बांगरमऊ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। यहां डॉक्टरों ने 2 लोगों को मृत घोषित कर दिया। वहीं उपचार के लिए जिला अस्पताल रेफर किये गए एक यात्री की वहां इलाज के दौरान मौत हो गई है।

ये भी पढ़े: 👉प्रदेश के वित्त/शहरी विकास/संसदीय कार्य मंत्री प्रेम चन्द अग्रवाल द्वारा विधानसभा स्थित सभा कक्ष में भू सम्पदा नियामक प्राधिकरण (रेरा) के कार्यो की समीक्षा बैठक की।

वहीं यूपीडा कि टीम ने क्रेन कि मदद से दुर्घटनाग्रस्त डबल डेकर बस को आगरा एक्सप्रेस वे के किनारे किया जिसके बाद यातायात सुचारु से चलने लगा है। पुलिस ने मृतकों के परिजनों को सुचना दे दी है। उनके आने के बाद हि पोस्टमार्टम करवाया जाएगा बस में सवार लगभग लोग बिहार के दरभंगा के रहने वाले हैं।




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *