रिपोर्ट- मुकेश राणा

सीसीआर टावर में हुई नगर निगम बोर्ड की बैठक में हंगामे के बीच 129 करोड़ रुपये का बजट पास किया गया। इसी बजट से 10 करोड़ रुपये नगर निगम क्षेत्र में निर्माण कार्यों के लिए पास किए गए। हंगामे और सभी प्रस्तावों में सहमति नहीं बनने पर शुक्रवार को फिर से बोर्ड बैठक बुलाने का निर्णय लिया गया।

नगर निगम मेयर अनीता शर्मा की अध्यक्षता में हुई बोर्ड बैठक में पार्षदों ने 502 प्रस्ताव रखे। बैठक शुरू होते ही सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट के लिए निशुल्क जमीन देने के प्रस्ताव पर पार्षदों ने हंगामा शुरू कर दिया। इसके बाद निर्माण एवं अनुरक्षण इकाई गंगा के परियोजना निदेशक आरके जैन बैठक से बाहर निकल गए। हंगामे के बीच तय हुआ कि एक कमेटी बनाकर इस संबंध में निर्णय लिया जाएगा।

बैठक में बजट को लेकर जमकर गहमागहमी रही। काफी देर तक चले शोर-शराबे के बीच 129 करोड़ का बजट स्वीकृत किया गया। इसी बजट से ₹दस करोड़ रुपये नगर निगम क्षेत्र में निर्माण कार्यों के लिए स्वीकृत किए गए। प्रत्येक वार्ड में 15 लाख रुपये के निर्माण कार्य किए जाएंगे। जबकि एक करोड़ रुपये नामित सभासदों के प्रस्ताव में खर्च किए जाएंगे। वहीं दूसरी ओर पार्षदों के हंगामे के बीच नगर निगम क्षेत्र से पशुओं के गोबर से लकड़ी बनाने का प्रस्ताव भी पास किया गया। इसके अलावा नगर निगम परिसर में पीपी मोड पर एक कैंटीन बनाए जाने को लेकर भी सहमति बनी।

ये भी पढ़े: 👉नशे की ओवरडोज से 19 साल के युवक की मौत, दोस्तों ने शव दफनाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *