हरियाणा।
हरियाणा के जींद में ट्रक और पिकअप की टक्कर होने से बड़ा दर्दनाक सड़क हादसा हुआ।
इस हादसे में पिकअप में सवार छह लोगों की मौके पर मौत हो गई। हादसे में मारे गए सभी लोग एक ही परिवार के हैं। ये सभी हरिद्वार में अस्थियां विसर्जित करके लौट रहे थे।
मृतक हिसार जिले के गांव नारनौंद के रहने वाले बताए जा रहे हैं। वहीं इस हादसे में 17 लोग गंभीर रूप से घायल हैं. जींद-चंडीगढ़ मार्ग पर गांव कंडेला के पास हुई यह टक्कर काफी जबरदस्त थी। और इसकी आवाज आसपास के गांव में भी सुनाई दी।
इस टक्कर की आवाज सुनकर सभी ग्रामीण मौके पर पहुंचे और पुलिस को घटना की सूचना दी। इस हादसे के तुंरत बाद ट्रक ड्राइवर मौके से फरार हो गया। वहीं घटनास्थल पर पहुंच कर पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर अस्पाल के शव गृह में रखवाया। इसके साथ ही घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा। पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। और ट्रक को कब्जे में ले लिया है।
हादसे में मृतकों की पहचान चंनो उम्र 45 साल पत्नी सुरेश, शीशपाल पुत्र प्यारेलाल उम्र 39 साल, अंकुश उम्र 15 साल पुत्र वीरभान, धन्ना उम्र 70 साल नारनौल, सुरजी देवी उम्र 65 साल पत्नी प्यारेलाल के तौर पर हुई है। वहीं एक शख्स की शिनाख्त बाकी है।
दूसरी ओर इस घटना पर सदर थाना प्रभारी दिनेश कुमार ने बताया कि यह हादसा आमने-सामने की टक्कर में हुआ है. हादसे में घायल हुए सभी लोगों को अस्पताल लाया गया है और चालक इस घटना को अंजाम देकर ट्रक को मौके पर छोड़कर भाग गया है।
ये भी पढ़े: 👉एनयूजे-आई हेतु धमेंद्र चौधरी गढ़वाल मंडल अध्यक्ष व निशांत चौधरी गढ़वाल मंडल महामंत्री मनोनित।
जींद में दर्दनाक सड़क हादसा, अस्थियां विसर्जित करके लौट रहे एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत, 17 घायल।
