बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिला मुख्यालय में सहेली के घर छोड़ने के बहाने दो युवकों ने एक नाबालिग छात्रा को बंधक बनाकर गैंगरेप किया। छात्रा 10वीं कक्षा में पढ़ती है।

दोनों आरोपी छात्रा के परिचित हैं और उसकी सहेली के दोस्त बताए जा रहे हैं। दोनों आरोपी छात्रा को कार से एक हॉस्टल के कमरे में ले गए औऱ जबरदस्ती शराब पिलाकर दोनों ने दुष्कर्म किया। उसके बाद बदहवास हालत में चौक पर छोड़कर भाग निकले। शिकायत के बाद पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है। इनमें से एक भाजपा नेता व पूर्व पार्षद का बेटा है। मामला बिलासपुर कोतवाली थाना क्षेत्र का है।

मिली जानकारी के मुताबिक, सिविल लाइन थाना क्षेत्र में रहने वाली 16 साल की लड़की को रविवार की देर शाम 8 बजे उसकी सहेली ने कॉल कर राजीव गांधी चौक पर मिलने के लिए बुलाया। छात्रा राजीव गांधी चौक पहुंची और अपने सहेली को फोन किया। उसने बताया कि वह गांधी चौक पहुंच गई है और वह कहां है। तब सहेली ने उससे कहा कि वह अपने घर में है। उसके घरवाले डांट रहे हैं, इसलिए वह नहीं आ सकती। छात्रा की सहेली ने कहा कि वह नहीं आ सकती। उसके दोस्त कश्यप कॉलोनी गली नंबर-4 निवासी उसके दोस्त संतोष कुमार पमनानी उर्फ सन्नी (26) और कुम्हारपारा करबला चौक निवासी समीर खान उर्फ सैम (19) कार लेकर आ रहे हैं, उनके साथ चली जाओ। कुछ देर बाद दोनों युवक कार लेकर राजीव गांधी चौक पहुंचे और उसे बैठाकर ले गए।
इसके बाद दोनों युवकों ने घर न छोड़कर उसे पुराना बस स्टैंड करबला स्थित बॉयज हॉस्टल के एक कमरे में ले गए। वहां आरोपियों ने लड़की को बंधक बना लिया और जबरदस्ती शराब पिलाई। छात्रा के मना करने पर युवक धमकाने और गाली देने लगे। इसके बाद दोनों ने उसके साथ दुष्कर्म किया। इस दौरान छात्रा भागने की कोशिश करने लगी, तब दरवाजा बंद कर दिया गया था। करीब दो घंटे तक युवकों ने उसे अपने साथ रखा

छात्रा के रेप करने के बाद दोनों युवक उसे महाराणा प्रताप चौक स्थित प्लेटिनम बार लेकर पहुंचे। वहां करीब पांच मिनट तक रहे। वहां से कार में बैठाकर जरहाभाठा मंदिर चौक लेकर आए और बीच सड़क में उसे उतारकर दोनों युवक भाग निकले। लड़की बदहवास हालत में मंदिर चौक के पास पड़ी रही। फिर उसके पापा का मोबाइल पर कॉल आया तब उसने जानकारी दी। इसके बाद लड़की के पिता उसे अपने साथ ले गए। घर पहुंच कर लकड़ी ने अपनी मां को आप बीती बताई। सोमवार को उसके पापा उसे लेकर सिटी कोतवाली थाना पहुंचे। छात्रा की रिपोर्ट पर केस दर्ज कर लिया गया है। उसके बयान के आधार पर दोनों आरोपी के खिलाफ बंधक बनाने व सामूहिक दुष्कर्म करने की धाराओं के तहत कार्रवाई की गई है। पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपी में एक संतोष कुमार पमनानी उर्फ सन्नी करबला के भाजपा नेता व पूर्व पार्षद राजकुमार उर्फ बबलू पमनानी का बेटा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *