सीतापुर।

रिपोर्ट-रामकिशोर दीक्षित । 

महोली सीतापुर थाना क्षेत्र अपने मामा के घर गए युवक पर मामा के पड़ोसियों ने जानलेवा हमला कर दिया। बचाने आए मामा को भी दबंगों ने नहीं छोड़ा युवक की हालत नाजुक बनी हुई है। परिजन लखनऊ इलाज के लिए ले कर गए जहां इलाज के दौरान युवक ने अपना दम तोड़ दिया ओर डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद पीड़ित ने थाने पर तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है ।

 

बताते हैं और अढौरी गांव निवासी राजीव अपने मामा के घर देवरिया गांव गया था युवक के पिता का आरोप है। कि कल उनका पुत्र देवरिया अपने मामा के घर गया था वहां पहुंचकर गाड़ी घर के बाहर खड़ी कर दी तभी मामा के पड़ोसियों ने लाठी डंडा और कुदाल से पीटना शुरू कर दिया चीख-पुकार सुनकर भांजे को बचाने आए मामा को भी पीटा किसी तरह युवक दबंगों से छूट गया वादी योगेंद्र मिश्र ने बताया कि पढ़ो पड़ोस में उनकी गुरबेल है। सूचना पाकर मौके पर पहुंचा और अपने पुत्र को इलाज के लिए लखनऊ ले गया है। और एसपी के पीआरओ ने बताया कि मुकदमा लिखकर पुलिस अपनी अग्रिम कार्यवाही में जुटी है।

 

ये भी पढ़े: 👉विचाराधीन मामले मे लाभ लेने के मकसद से पटवारी के नाम की बना दी थी फर्जी रिपोर्ट, पुलिस ने किया गिरफ्तार।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *