सिसौली।
कर्नाटक में राकेश टिकैत के ऊपर स्याही फेंकने से भाकियू कार्यकर्ताओं में भारी आक्रोश है। भारतीय किसान यूनियन उत्तर प्रदेश के महासचिव धीरज लाटियान ने सिसौली गांव में आपातकालीन पंचायत बुलाई।
पंचायत में किसानों व भाकियू कार्यकर्ताओं ने कई बड़ी मांगें रखीं। उधर, चरथावल में भाकियू कार्यकर्ताओं ने कर्नाटक सरकार का पुतला फूंका।
सिसौली पंचायत में भाकियू प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत के लिए जेड प्लस सुरक्षा की मांग की गई। मंगलवार को प्रत्येक जिला मुख्यालय पर डीएम को मांगपत्र सौंपा जाएगा। वहीं मामले की उच्च स्तरीय जांच के लिए भाकियू अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत ने गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखा है। उन्होंने कनार्टक सरकार पर आरोप भी लगाया। नरेश टिकैत ने कहा कि अगर यह घटना उत्तर प्रदेश में हो जाती तो अब तक सात सौ आदमी मर जाते। नरेश टिकैत ने कहा अभी तो स्याही गिरी है, गोली भी लगेगी, परिवार तैयार है।
कर्नाटक में प्रेस वार्ता के दौरान पहले धक्का-मुक्की हुई, फिर राकेश टिकैश के ऊपर स्याही फेंक दी गई। वहीं भाकियू समर्थकों ने स्याही फेंकने वाले शख्स की जमकर पिटाई कर दी। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि कार्यक्रम के दौरान एक-दूसरे के ऊपर कुर्सियां फेंकी गईं। घटना के बाद तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है। उधर, मामले की खबर लगते ही भाकियू कार्यकर्ताओं में रोष फैल गया। स्थानीय मीडिया के अनुसार टिकैत पर स्याही फेंकने के बाद उनके समर्थकों ने एक शख्स को पकड़ लिया। इसके बाद चंद्रशेखर और राकेश टिकैत के समर्थक आपस में भीड़ गए। इस दौरान दोनों पक्षों के समर्थकों में जमकर कुर्सियां चलीं। बताया गया कि दोनों पक्षों की ओर से हाथापाई की गई।
राकेश टिकैत ने कर्नाटक सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि स्थानीय पुलिस की ओर से यहां कोई सुरक्षा मुहैया नहीं कराई गई है। यह सरकार की मिलीभगत से किया गया है।
कर्नाटक में राकेश टिकैट पर स्याही फेंकने के विरोध में बागपत के कस्बा अग्रवाल मंडी टटीरी में भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने पुतला फूंका गया। आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की गई। उधर, दोघट में बैठक करके स्याही फेंकने वालों के खिलाफ रोष व्यक्त किया गया।

अग्रवाल मंडी टटीरी में भारतीय किसान यूनियन युवा के जिला अध्यक्ष चौधरी हिम्मत सिंह के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने हंगामा किया। उन्होंने स्याही फेंकने वालों की गिरफ्तारी की मांग कर उनके पुतला का दहन किया। दोघट में राजेंद्र चौधरी के आवास पर लोगों की बैठक हुई। स्याही फेंकने की निंदा की गई। पूर्व प्रधान धर्मेंद्र राठी ने कहा कि किसान नेता चौधरी राकेश टिकैत पर स्याही फेंकना किसान बिरादरी का अपमान है, जिसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने स्याही फेंकने के मामले की गंभीरता से जांच कर कार्रवाई की मांग की।
ये भी पढ़े: 👉 कर्नाटक में किसान नेता राकेश टिकैत पर फेंकी स्याही, प्रेस कॉन्फ्रेंस में हुई मारपीट-जमकर चलीं कुर्सियां।
